वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के क्रम में रनवे के नीचे से गुजरने वाली प्रदेश की पहली सिक्स लेन ब्लास्टप्रूफ टनल का निर्माण शुरू हो गया है। गुरुग्राम की कंपनी कालूवाला कंस्ट्रक्शन ने रघुनाथपुर गांव में निर्माण के लिए खोदाई शुरू करवा दी है।
लगभग दस मीटर गहरी टनल की छत की दो मीटर मोटी होगी, जिस पर बड़े बोइंग विमान आसानी से लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा आपात स्थिति में टनल का इस्तेमाल बंकर के रूप में भी किया जा सकेगा। टनल वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे एनएच-31 का हिस्सा होगी। वर्तमान हाईवे को करीब तीन किलोमीटर डायवर्ट किया जाएगा।
करीब 490 मीटर लंबी टनल की सुरक्षा डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि 100 किलोग्राम से भी ज्यादा टीनएटी जैसा घातक विस्फोटक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। इसके निर्माण पर 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम भी शुरू हो चुका है। 900 करोड़ रुपये से 75000 वर्ग मीटर में एयरपोर्ट का विस्तार होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खास विमान अमेरिकी एयर फोर्स वन के साथ बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी आसानी से लैंड कर सकेंगे। रनवे के नीचे से गुजरने वाले हाईवे के लिए ब्लास्ट प्रूफ टनल बन रही है।
लगभग दस मीटर गहरी टनल की छत की दो मीटर मोटी होगी, जिस पर बड़े बोइंग विमान आसानी से लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा आपात स्थिति में टनल का इस्तेमाल बंकर के रूप में भी किया जा सकेगा। टनल वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे एनएच-31 का हिस्सा होगी। वर्तमान हाईवे को करीब तीन किलोमीटर डायवर्ट किया जाएगा।
करीब 490 मीटर लंबी टनल की सुरक्षा डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि 100 किलोग्राम से भी ज्यादा टीनएटी जैसा घातक विस्फोटक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। इसके निर्माण पर 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम भी शुरू हो चुका है। 900 करोड़ रुपये से 75000 वर्ग मीटर में एयरपोर्ट का विस्तार होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खास विमान अमेरिकी एयर फोर्स वन के साथ बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी आसानी से लैंड कर सकेंगे। रनवे के नीचे से गुजरने वाले हाईवे के लिए ब्लास्ट प्रूफ टनल बन रही है।
You may also like

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में रहमानुल्लाह गुरबाज के 2,000 रन पूरे, अफगानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने

मप्रः महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति से सांस्कृतिक जगत में नया आयाम जुड़ा

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया का किया निरीक्षण

रातˈ में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध﹒

Lakhimpur Kheri Accident: चित्रकूट के बाद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान




