अगली ख़बर
Newszop

वाराणसी में एयर इंडिया की मुंबई से आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी के बाद मची अफरातफरी

Send Push
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ईमेल के जरिए विमान को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर जांच कर रहा है। विमान के सभी 176 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने की बात सामने आई है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना मिली। धमकी भरा ईमेल वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को प्राप्त हुआ, जिसके बाद विमान को तुरंत आपात लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को बाहर निकाल कर जांच शुरू की गई।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट बुधवार सुबह मुंबई से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। जब विमान वाराणसी के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था, तभी वाराणसी एटीसी को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में लिखा गया था कि विमान में बम है और इसे उड़ाया जाएगा। एटीसी ने तुरंत विमान के पायलटों को अलर्ट किया और आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराते हुए विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया, ताकि अन्य विमानों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सभी यात्री सुरक्षितएयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। किसी भी यात्री को चोट या नुकसान की सूचना नहीं है। बम निरोधक दस्ते ने विमान की बारीकी से तलाशी शुरू की है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।

एयरपोर्ट पर हाई अलर्टधमकी की खबर मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में ATS, STF, IB, LIU, एयरपोर्ट पुलिस और CISF की टीमें मौके पर पहुंचीं। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और एप्रन एरिया को खाली कराया गया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। विमान की पूरी जांच के बाद ही इसे दोबारा परिचालन के लिए अनुमति दी जाएगी।

धमकी का स्रोत ईमेल से, जांच शुरूप्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। इसी ईमेल में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी हमले की चेतावनी दी गई है। इस कारण देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एटीएस और साइबर सेल की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह ईमेल कहां से और किसने भेजा।

जांच एजेंसियों का मानना है कि यह ईमेल किसी संगठित गिरोह या आतंकी नेटवर्क की ओर से भेजा गया हो सकता है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कई बड़े एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एयरपोर्ट्स पर सामान की जांच बढ़ा दी गई है, यात्रियों की सघन सुरक्षा जांच की जा रही है।

लाल किला धमाके के बाद चौकसीदरअसल, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए हालिया विस्फोट के बाद से ही खुफिया एजेंसियां सतर्क थीं। ऐसे में विमान में बम की धमकी को किसी भी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। फिलहाल विमान को आइसोलेशन जोन में खड़ा कर जांच जारी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट पर स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, सीसीटीवी मॉनिटरिंग को और कड़ा किया गया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें