जयपुर: प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर आरएलपी के फायर ब्रांड नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बेनीवाल भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने के मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। इस बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया, जहां उन्होंने मंत्रियों और अफसरों के बाद अब एसओजी को भी जमकर घेरा। उन्होंने मीडिया में दिए गए एक बयान में एसओजी पर 1-1 करोड़ रुपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है। एसओजी पर मामले से निकालने में पैसे लेने का लगाया आरोपनागौर सांसद बेनीवाल अपने बेबाक बयानों के चलते सियासत में काफी सुर्खियों में रहते हैं। एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बेनीवाल के कई बड़े बयान सामने आए हैं। इस बीच मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने एसओजी पर भी बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एसओजी ने 4-5 मामलों में थानेदारों को तो पकड़ा है, लेकिन थानेदारों को जिन्होंने पेपर दिया है, उनका नाम मामले से निकालने के लिए उनसे एक-एक करोड़ रुपए ले लिए। उन्होंने कहा कि एसओजी उन लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। इधर, बेनीवाल के एसओजी पर लगाए गंभीर आरोप के बाद सियासत में हलचल तेज हो गई है। सरकार के मंत्रियों और अफसरों पर भी लगाए थे गंभीर आरोपबता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सांसद बेनीवाल इससे पहले सरकार के मंत्रियों और कई बड़े अफसरों को भी घेर चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों बयान दिया था कि भजन लाल सरकार के मंत्रियों और कुछ बड़े अफसरों की महिला मित्रों का इस भर्ती परीक्षा से कनेक्शन हैं। इसकी वजह से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हो रही है, क्योंकि इस परीक्षा के रद्द होने से उनकी महिला मित्र उनके नाम उजागर कर सकती है। इससे सरकार की बदनामी होगी सरकार। इसी बदनामी के डर से एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है। मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट बिठाया- बेनीवालइस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर एक और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती में दो अभ्यर्थियों ने खुद ने स्वीकार किया है कि उन्होंने वर्तमान सरकार के एक मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई थी। ऐसे में यह तंत्र पर सवालिया निशान है कि मंत्री पैसे लेकर डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठा रहे हैं, मगर सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है। बेनीवाल ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में विगत 20 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ हुआ, लेकिन अब सरकार से युवाओं के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सीएमओ, विधानसभा का घेराव आदि किया जाएगा। यह आंदोलन जयपुर ही नहीं पूरे प्रदेश तक पहुंचेगा।
You may also like
Top 5 Reasons to Become a Life Insurance Advisor in 2025
नाखूनों पर धब्बों का महत्व: शुभ-अशुभ संकेत
अमेरिका के स्कूल में छात्र की शरारत: 'फार्ट स्प्रे' से 6 छात्र अस्पताल में भर्ती
झारखंड में हत्या के झूठे आरोप में जेल गए युवक को मिलेगा मुआवजा
बिहार : कटिहार के गुल्फराज ने 'मोदी मखाना' ब्रांड से बनाई पहचान, गांव में सैकड़ों लोगों को दिया रोजगार