Aries Horoscope 23 May, 2025 : आज का करियर राशिफल : कामकाज में आज आप सतर्कता से काम लेना होगा। वैसे दिन का दूसरा भाग आज अधिक लाभप्रद और अनुकूल रहेगा। नौकरी में आपका काम आज सुचारू रूप से चलेगा। आज आपको बिजनेस में कमाई का भी अच्छा मौका मिलेगा। जो लोग अकाउंट और रचनात्मक कार्य से जुड़े हुए हैं उनको आज अपने कार्य में उन्नति और लाभ का विशेष मौका मिलेगा। लेकिन आपको आज वाणी को संतुलित और संयमित रखना होगा। सेहत और घरेलू जरूरतों पर भी धन खर्च होने वाला है। आज का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : मेष राशि के लोगों को आज घर परिवार में जीवनसाथी के साथ मिलकर घर की व्यवस्था पर ध्यान देना होगा कुछ अटके काम भी आज आपको निपटाने होंगे। भाई बहनों से आपको आज सहयोग मिलेगा। लव लाइफ के मामले में आज आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप आज प्रेमी के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। बच्चों से संबंधित आपकी किसी चिंता का आज समाधान हो सकता है। आप किसी मित्र से भी आपको आज सहयोग मिलेगा। आज मेष राशि की सेहत : मेष राशि के लोगों को आज अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए बाहरी खानपान से परहेज रखना चाहिए और साथ ही वात कारक भोज्य पदार्थों से भी परहेज रखना चाहिए क्योंकि आज वायु विकार और पैरों में थकान महसूस कर सकते हैं। आज मेष राशि के उपाय : मेष राशि के जातकों को आज दिन को शुभ बनाए रखने के लिए बजरंगबली की पूजा सेवा करनी चाहिए और श्रीसूक्त का पाठ भी करना चाहिए।
You may also like
सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश: महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Rahul Gandhi DU Visit : डूसू छात्र समुदाय की लोकतांत्रिक आवाज है' – एनएसयूआई का पलटवार
गर्मी में बिजली संकट की आहट! JVVNL ने ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन के लिए बनाई शटडाउन की रूपरेखा, इन इलाकों में 4-5 घंटे की कटौती संभव
गौतम Adani के आ गए अच्छे दिन, क्लीन चिट मिलते ही अडाणी की बड़ी छलांग, ₹1289 करोड़ की इंटरनेशनल डील फाइनल!
अश्विनी वैष्णव पटना से जमालपुर रवाना, 11 बजे करेंगे रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण