एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते के बारे में 'राइज एंड फॉल' में खुलकर बात कर रही हैं। कई मौकों पर, धनश्री वर्मा ने बताया है कि तलाक से जुड़े पूरे विवाद के दौरान उन्होंने चुप रहने का फैसला क्यों किया। शो के नए एपिसोड में, धनश्री को यह जानकर भावुक होते देखा गया कि कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके कैरेक्टर पर कुछ कमेंट किया। अहाना की हरकतों से आहत होकर, धनश्री ने भी अहाना को घर से बेघर होने के लिए वोट दिया।
एक बहस के दौरान, जहां नीचे के तीन कार्यकर्ताओं को खुद को बचाने के लिए वोट करना था, कंटेंट क्रिएटर आकृति नेगी ने खुलासा किया कि कैसे अहाना ने धनश्री के कैरेक्टर और पेंटहाउस के लड़कों से चिपके रहने के बारे में कुछ कमेंट किए। उन्होंने कहा था, 'वो हर वक्त लड़कों से चिपकी रहती हैं।'
धनश्री वर्मा रो पड़ींयह जानकर धनश्री काफी परेशान हो गईं। वह रोने लगीं और बोलीं, 'मैं सच में बहुत निराश हूं। जब अहाना पेंटहाउस में थी, मुझे पता चला कि उसने मेरे बारे में कुछ कहा है, और मुझे बहुत बुरा लगा। उस दिन मैं बहुत रोई थी। इसके बावजूद, जब अहाना को घेर लिया गया, तो अरबाज और मैं उसके साथ खड़े रहे। मैंने उसे साफ-साफ बताया था कि कुछ वजहें होती हैं जिनकी वजह से लोग उनसे बात नहीं करते। मैंने उन्हें यह भी बताया था कि उनकी बातों से मुझे बहुत दुख पहुंचा है, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि वह बेसमेंट में मेरे बारे में क्या कह रही है, लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा है। मैंने शो में कभी किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा, फिर भी मैंने अपनी निजी जिंदगी को कभी शो में नहीं घसीटा। मुझे यह माहौल पसंद नहीं है। मैंने जिंदगी देख ली है और मुझे पता है कि अब मैं अहाना पर भरोसा नहीं कर सकती।'
धनश्री वर्मा का सहारा बने कंटेस्टेंट्सपेंटहाउस में जाने के बाद, परेशान धनश्री वर्मा ने बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा, 'मुझे अब किसी से भी बात करने में असुरक्षा महसूस हो रही है। लोग अब अपनी हदें पार कर रहे हैं।' धनश्री लगातार रोती रहीं, लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट्स उन्हें सांत्वना देते दिखे।
अर्जुन आकृति पर भड़केबाद में, अर्जुन बिजलानी भी उस समय अपना आपा खो बैठे जब आकृति नेगी ने उनकी पत्नी को बहस में घसीट लिया। इस घटना पर एक्टर भड़क गए और उन्होंने आकृति को तुरंत शो से बाहर करने की मांग की। लेकिन कुब्रा और अहाना ने स्थिति को संभाला और बाद में उनके बीच मामला सुलझ गया। इसके बाद, एक्टर और राजनेता पवन सिंह को शो से बाहर होना पड़ा।
एक बहस के दौरान, जहां नीचे के तीन कार्यकर्ताओं को खुद को बचाने के लिए वोट करना था, कंटेंट क्रिएटर आकृति नेगी ने खुलासा किया कि कैसे अहाना ने धनश्री के कैरेक्टर और पेंटहाउस के लड़कों से चिपके रहने के बारे में कुछ कमेंट किए। उन्होंने कहा था, 'वो हर वक्त लड़कों से चिपकी रहती हैं।'
धनश्री वर्मा रो पड़ींयह जानकर धनश्री काफी परेशान हो गईं। वह रोने लगीं और बोलीं, 'मैं सच में बहुत निराश हूं। जब अहाना पेंटहाउस में थी, मुझे पता चला कि उसने मेरे बारे में कुछ कहा है, और मुझे बहुत बुरा लगा। उस दिन मैं बहुत रोई थी। इसके बावजूद, जब अहाना को घेर लिया गया, तो अरबाज और मैं उसके साथ खड़े रहे। मैंने उसे साफ-साफ बताया था कि कुछ वजहें होती हैं जिनकी वजह से लोग उनसे बात नहीं करते। मैंने उन्हें यह भी बताया था कि उनकी बातों से मुझे बहुत दुख पहुंचा है, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि वह बेसमेंट में मेरे बारे में क्या कह रही है, लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा है। मैंने शो में कभी किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा, फिर भी मैंने अपनी निजी जिंदगी को कभी शो में नहीं घसीटा। मुझे यह माहौल पसंद नहीं है। मैंने जिंदगी देख ली है और मुझे पता है कि अब मैं अहाना पर भरोसा नहीं कर सकती।'
धनश्री वर्मा का सहारा बने कंटेस्टेंट्सपेंटहाउस में जाने के बाद, परेशान धनश्री वर्मा ने बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा, 'मुझे अब किसी से भी बात करने में असुरक्षा महसूस हो रही है। लोग अब अपनी हदें पार कर रहे हैं।' धनश्री लगातार रोती रहीं, लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट्स उन्हें सांत्वना देते दिखे।
अर्जुन आकृति पर भड़केबाद में, अर्जुन बिजलानी भी उस समय अपना आपा खो बैठे जब आकृति नेगी ने उनकी पत्नी को बहस में घसीट लिया। इस घटना पर एक्टर भड़क गए और उन्होंने आकृति को तुरंत शो से बाहर करने की मांग की। लेकिन कुब्रा और अहाना ने स्थिति को संभाला और बाद में उनके बीच मामला सुलझ गया। इसके बाद, एक्टर और राजनेता पवन सिंह को शो से बाहर होना पड़ा।
You may also like
Travel Tips: डांडिया कार्यक्रम के लिए त्रिशला फार्महाउस बनेगा बेहतर विकल्प, कम बजट में मिलेंगी कई सुविधाएं
Teacher Vacancy 2025: युवाओं को नवरात्रि का तोहफा! यहां टीचर की 13000 से ज्यादा भर्ती जल्द, मंत्री ने दी सूचना
SSC CAPF Recruitment 2025: 3000 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी
देशभर में नवरात्रि की धूम, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु
रावण जलेगा, पर 'सोनम' नहीं....! हाई कोर्ट ने लगाई 'Sonam Raghuvanshi' पुतला दहन पर रोक