जबलपुर: मध्य प्रदेश के सतना-जबलपुर के बीच चलती ट्रेन में एक टीचर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारा युवक का मामा ससुर था। पति-पत्नी और मामा ससुर एक ही ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। इनका सतना फैमिली कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। सुनवाई करके लौट रहे मामा ससुर ने भानेज दामाद से बहस के बाद भरी ट्रेन में करीब 30 से अधिक चाकू मारकर उसे मार डाला। मृतक की पत्नी आरपीएफ में आरक्षक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन में नरसिंहपुर जिले में बनखेड़ी के रहने वाले और सरकारी टीचर 30 वर्षीय शैलेंद्र यात्रा कर रहे थे। वे सतना से पत्नी के तलाक के केस में पेशी कर लौट रहे थे। इसी ट्रेन के दूसरे डिब्बे में उनकी पत्नी और मामा ससुर यात्रा कर रहे थे। कोर्ट में शैलेंद्र ने आरक्षक पत्नी को तलाक देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इनके बीच बहस भी हुई थी।
बहस के बाद चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए
जानकारी अनुसार जिस कोच में शैलेंद्र की हत्या हुई है, उसमें यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने पुलिस को बताया है कि शैलेंद्र के पास रिश्ते में उसका मामा ससुर गोविंद रघुवंशी आकर बैठ गया था। इनमें बहसबाजी के बाद गोविंद ने जेब से चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ करीब 30 दफा हमला कर उसे खंजर से गोद दिया था। घटना के पहले भी एक बाहर बहस हुई थी, जिसमें सहयात्रियों ने दोनों को शांत कराकर अलग-अलग कराया था। बाद में गोविंद फिर से आ गया था।
शैलेंद्र ने तलाक देने से मना कर दिया था
जानकारी अनुसार शैलेंद्र की शादी नर्मदापुरम के पिपरिया की रहने वाली युवती से साल 2021 में हुई थी। दोनों के बीच एक साल बाद ही विवाद शुरू हुआ और सतना कोर्ट में तलाक का केस दाखिल कर दिया था। पत्नी जो की आरक्षक है, वह तलाक लेना चाहती है। लेकिन शैलेंद्र ने सोमवार को कोर्ट के सामने उसे तलाक देने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार शैलेंद्र ने कहा था कि जब दोनों के बीच में ऐसा कुछ विवाद नहीं है तो वह रिश्ता खत्म नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि कोर्ट के बाहर भी शैलेंद्र—पत्नी और मामा ससुर में विवाद हुआ था।
नरसिंहपुर का रहने वाला, वनखेड़ी में टीचर
जानकारी अनुसार मृतक शैलेंद्र नरसिंहपुर जिले का रहने वाला था और बनखेड़ी के सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर पोस्टेड था। जबकि पत्नी आरपीएफ रेलवे सुरक्षाबल में आरक्षक है।
जबलपुर स्टेशन से ठीक पहले गोविंद ने हमला किया
धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन जब में टीचर शैलेंद्र को उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने S-4 कोच में गोसलपुर-देवरी स्टेशन के बीच चाकू से हमला कर दिया। उसने बेरहमी से एक के बाद एक बगैेर रुके करीब 30 दफा चाकू से गहरे घाव मारे थे। कोच में बर्थ के आसपास खून ही खून बिखर गया था। घटना के बाद आरोपी गोविंद ट्रेन की चेन खींचकर डिब्बे से कूदकर भाग गया था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन में नरसिंहपुर जिले में बनखेड़ी के रहने वाले और सरकारी टीचर 30 वर्षीय शैलेंद्र यात्रा कर रहे थे। वे सतना से पत्नी के तलाक के केस में पेशी कर लौट रहे थे। इसी ट्रेन के दूसरे डिब्बे में उनकी पत्नी और मामा ससुर यात्रा कर रहे थे। कोर्ट में शैलेंद्र ने आरक्षक पत्नी को तलाक देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इनके बीच बहस भी हुई थी।
बहस के बाद चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए
जानकारी अनुसार जिस कोच में शैलेंद्र की हत्या हुई है, उसमें यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने पुलिस को बताया है कि शैलेंद्र के पास रिश्ते में उसका मामा ससुर गोविंद रघुवंशी आकर बैठ गया था। इनमें बहसबाजी के बाद गोविंद ने जेब से चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ करीब 30 दफा हमला कर उसे खंजर से गोद दिया था। घटना के पहले भी एक बाहर बहस हुई थी, जिसमें सहयात्रियों ने दोनों को शांत कराकर अलग-अलग कराया था। बाद में गोविंद फिर से आ गया था।
शैलेंद्र ने तलाक देने से मना कर दिया था
जानकारी अनुसार शैलेंद्र की शादी नर्मदापुरम के पिपरिया की रहने वाली युवती से साल 2021 में हुई थी। दोनों के बीच एक साल बाद ही विवाद शुरू हुआ और सतना कोर्ट में तलाक का केस दाखिल कर दिया था। पत्नी जो की आरक्षक है, वह तलाक लेना चाहती है। लेकिन शैलेंद्र ने सोमवार को कोर्ट के सामने उसे तलाक देने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार शैलेंद्र ने कहा था कि जब दोनों के बीच में ऐसा कुछ विवाद नहीं है तो वह रिश्ता खत्म नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि कोर्ट के बाहर भी शैलेंद्र—पत्नी और मामा ससुर में विवाद हुआ था।
नरसिंहपुर का रहने वाला, वनखेड़ी में टीचर
जानकारी अनुसार मृतक शैलेंद्र नरसिंहपुर जिले का रहने वाला था और बनखेड़ी के सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर पोस्टेड था। जबकि पत्नी आरपीएफ रेलवे सुरक्षाबल में आरक्षक है।
जबलपुर स्टेशन से ठीक पहले गोविंद ने हमला किया
धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन जब में टीचर शैलेंद्र को उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने S-4 कोच में गोसलपुर-देवरी स्टेशन के बीच चाकू से हमला कर दिया। उसने बेरहमी से एक के बाद एक बगैेर रुके करीब 30 दफा चाकू से गहरे घाव मारे थे। कोच में बर्थ के आसपास खून ही खून बिखर गया था। घटना के बाद आरोपी गोविंद ट्रेन की चेन खींचकर डिब्बे से कूदकर भाग गया था।
You may also like

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

दिल्ली में किए दो क्लाउड सीडिंग ट्रायल, हल्की बारिश और प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज : सिरसा

मध्य प्रदेश को स्थापना दिवस पर मिलेगी पीएम श्री पर्यटन हेलीकाप्टर सेवा की सौगात

टेलीकॉम अधिकारी बन वृद्ध से चार करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

भव्य राम जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर हुई जारी




