भोपाल: सीएम मोहन यादव ने युवाओं से बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का शिकार होने से बचने के लिए हेलमेट अवश्य पहनें। उन्होंने अटल पथ पर युवाओं को फ्री हेलमेट पहनाकर 'हेलमेट लगाओ, जिंदगी बचाओ' अभियान की शुरुआत की।
सीएम ने प्लेटिनम प्लाजा इलाके में सुरक्षित दुपहिया वाहन चलाने के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से वाहन रैली को रवाना किया। इस अभियान में कुल 2100 हेलमेट बांटने थे। लेकिन मंच से सीएम के जाने के बाद अफसर हटे तो हेलमेट की लूट मच गई।
हेलमेट के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर गिरे
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलमेट काउंटर पर भीड़ टूट पड़ी और लोग हेलमेट के डिब्बे लेकर इधर-उधर भागने लगे। भीड़ में इतनी धक्का मुक्की हुई की लाइन में लोगों पर लोग गिरने लगे। जिन्हें व्यवस्था संभालनी थी वे भी हेलमेट लूटने में लग गए।
पुलिस वाले भी लूटने लगे हेलमेट
वीडियो में दिख रहा है कि कई पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी हेलमेट का बाक्स उठाकर भाग रहे हैं। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि पास में खड़े ट्रक में भी हेलमेट भरा है। लोग उधर भी दौड़ो तो अधिकारियों ने ट्रक वहां से हटवाया। दो-दो घंटे से खड़े कॉलेज कैडेट्स, पेट्रोल पंप कर्मचारी व महिलाएं निराश होकर लौट गईं।
कमिश्नर ने क्या कहा?
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि साल 2021 से 2025 के बीच भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 मौतें हेलमेट न पहनने से हुईं। इन्हें रोकने और जागरूकता फैलाने के लिए ये निःशुल्क वितरण कार्यक्रम रखा गया था।
सीएम ने प्लेटिनम प्लाजा इलाके में सुरक्षित दुपहिया वाहन चलाने के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से वाहन रैली को रवाना किया। इस अभियान में कुल 2100 हेलमेट बांटने थे। लेकिन मंच से सीएम के जाने के बाद अफसर हटे तो हेलमेट की लूट मच गई।
सीएम के मंच से जाते ही हेलमेट की मची लूट, पुलिस वाले भी नहीं रहे पीछे @NavbharatTimes #Bhopal pic.twitter.com/9j3miADD1L
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) September 28, 2025
हेलमेट के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर गिरे
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलमेट काउंटर पर भीड़ टूट पड़ी और लोग हेलमेट के डिब्बे लेकर इधर-उधर भागने लगे। भीड़ में इतनी धक्का मुक्की हुई की लाइन में लोगों पर लोग गिरने लगे। जिन्हें व्यवस्था संभालनी थी वे भी हेलमेट लूटने में लग गए।
पुलिस वाले भी लूटने लगे हेलमेट
वीडियो में दिख रहा है कि कई पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी हेलमेट का बाक्स उठाकर भाग रहे हैं। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि पास में खड़े ट्रक में भी हेलमेट भरा है। लोग उधर भी दौड़ो तो अधिकारियों ने ट्रक वहां से हटवाया। दो-दो घंटे से खड़े कॉलेज कैडेट्स, पेट्रोल पंप कर्मचारी व महिलाएं निराश होकर लौट गईं।
कमिश्नर ने क्या कहा?
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि साल 2021 से 2025 के बीच भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 मौतें हेलमेट न पहनने से हुईं। इन्हें रोकने और जागरूकता फैलाने के लिए ये निःशुल्क वितरण कार्यक्रम रखा गया था।
You may also like
कक्षा सात की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
राजस्थान में मिला 'White Gold' का खजाना, बैटरी से लेकर हाई-टेक इंडस्ट्री तक होगा बड़ा फायदा
20 साल बाद टूटेगा इंतजार राजस्थान के इस जिले में एक बार फिर जलेगा रावण, जाने 2006 से क्यं लगी थी परंपरा पर रोक ?
जयपुर को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! CM भजनलाल ने किए 450 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान, यातायात व्यवस्था होगी मजबूती
"OG Box Office" 5 दिन में Pawan Kalyan की फिल्म का बड़ा धमाका, 250 करोड़ का बजट एक दिन में होगा वसूल, जानें कैसा है Jolly LLB 3 का हाल?