इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया इलाके में एक युवती अपने लिव-इन पार्टनर को सड़क पर पटक कर चप्पलों से मारती नजर आ रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। पूरा विवाद मंगलवार की रात का है। वायरल हुए इस वीडियो के बाद अब पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार की रात स्कीम नंबर 78 क्षेत्र स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के पास का है। यहां ऋषि मिश्रा नामक युवक को उसकी पूर्व लिव-इन पार्टनर शीलू चौकसे ने पकड़कर सड़क पर पटक दिया। फिर चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान शीलू के साथ मौजूद विशाल वर्डे और एक अन्य युवक ने मदद की और मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। स्पा सेंटर में हुई थी दोस्तीइस मामले को लेकर टीआई तारेश सोनी ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की गई और बाद में उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ऋषि मिश्रा पंचवटी कॉलोनी का निवासी है। जबकि उसकी प्रेमिका शीलू चौकसे से उसकी दोस्ती भोपाल के एक स्पा में हुई थी। इसके बाद दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। लेकिन आपसी विवाद के चलते पिछले महीने दोनों अलग हो गए थे। दूसरी महिला के साथ भड़क गई थी शीलूमंगलवार रात ऋषि अपनी महिला मित्र खुशी के साथ कहीं जा रहा था, जिसे देखकर शीलू आग बबूला हो गई और उसने रास्ते में रोककर उस पर हमला कर दिया। शीलू ने युवक के कपड़े भी खुलवा लिए। गिरफ्तार आरोपियों में शीलू चौकसे, विशाल वर्डे निवासी रोबोट चौराहा और उसका एक साथी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को सार्वजनिक स्थान पर मारपीट, अभद्रता और वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
You may also like
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
परेश रावल ने Hera Pheri 3 से बाहर निकलने पर 11 लाख रुपये लौटाए
एनसीपी (एसपी) ने 'दहेज मुक्त महाराष्ट्र-हिंसा मुक्त परिवार' अभियान की घोषणा की
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : विदेशी छात्रों के समर्थन में राघव चड्ढा, ट्रंप के प्रतिबंध को बताया गलत
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...