सतना: नरवाई जलाने को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। ऐसा करने वाले 30 किसानों के खिलाफ सतना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई चौकीदार की शिकायत पर हुई। कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट सतीश कुमार एस ने नरवाई जलाने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद किसान खेतों में नरवाई जला रहे थे। इसलिए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है।सतना जिले में किसान फसल काटने के बाद खेतों में बची हुई पराली न जला दें इसे लेकर सख्ती दिखाई गई है। कलेक्टर सतीश कुमार एस ने नरवाई जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। लेकिन, कुछ किसान इस आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। वे खुलेआम नरवाई जला रहे थे। इसलिए प्रशासन ने 30 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मौके पर जली मिली नरवाईरघुराजनगर (ग्रामीण) के अनुविभागीय अधिकारी एल आर जांगड़े ने मामले की जांच के लिए हल्का पटवारी शालिनी श्रीवास्तव और अंजना द्विवेदी को भेजा। उन्होंने मौके पर जाकर देखा। जांच में पता चला कि तूमिन गांव में बृजेश गर्ग, से लेकर बदी प्रसाद पांडेय और कई अन्य किसानों के खेतों में नरवाई जली हुई थी। इनके खिलाफ मामला दर्जएफआईआर में दर्ज प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: तूमिन गांव के ब्रजेश गर्ग, विवेकानंद गर्ग, शैलेश गर्ग, कृष्ण कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद पांडे, देवराज सिंह, द्वारिका अग्रवाल। भूमकहर गांव के मनीष गर्ग, शंकर प्रसाद, हिमांशु, राजकुमार, राकेश, उमेश, रामचंद्र और अन्य किसान भी शामिल हैं। इस नियम के तहत होगी कार्रवाईराजस्व विभाग ने इस मामले में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन किसानों पर भारतीय दंड संहिता और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।
You may also like
उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत का मामला
लुधियाना में सीवरेज जाम: पीजी के लड़कों पर लगे गंभीर आरोप
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान
इंदौर : पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग
Kaiju No. 8 Chapter 125: Kafka और Kikoru की चुनौतीपूर्ण लड़ाई