कोई साइकिल चला रहा हो... और कानों में धूम मचाले... वाला म्यूजिक सुनाई पड़ जाए तो बंदे की रफ्तार अपने आप बढ़ने लगती है! हालांकि, 'धूम' फिल्म में सिर्फ बाइक्स और चोर पुलिस का खेल ही नहीं, बल्कि रितिक का धांसू डांस भी था। उनका डांस अब भी लोग कॉपी करते हैं और वायरल हो जाते हैं! एक महिला ने जब साड़ी में 'धूम मचा ले' पर डांस किया तो सब देखते रह गए।
साड़ी में किया ‘धूम अगेन’ डांस
पल्लबी ने फिल्म 'धूम 2' के सुपरहिट गाने 'धूम अगेन' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। खास बात ये रही कि उन्होंने यह हाई-एनर्जी स्टेप्स साड़ी पहनकर किए। रितिक रोशन का यह गाना वैसे ही एनर्जी से भरा है, लेकिन पल्लबी ने इसमें अपना अलग तड़का लगा दिया।
'आंटी तो 1000 रितिक खा जाती होंगी'
इस डांस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कॉमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- मैम, आपने गजब ही कर दिया! एक यूजर बोला- आंटी तो सुबह नाश्ते में 1000 रितिक रोशन खा जाती होंगी। तो किसी ने कहा- डांस एक नंबर है बाबा!
पहले भी मचाया धमालयह पहली बार नहीं है जब पल्लबी का डांस वायरल हुआ हो। कुछ ही दिनों पहले उनका मेहबूब मेरे गाने पर किया गया डांस वीडियो भी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे ‘धूम अगेन’ पर वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है।
कुछ महीने पहले एक अमेरिकी दूल्हे ने अपनी भारतीय दुल्हन को शादी में सरप्राइज देते हुए इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था। वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद ऋतिक रोशन तक पहुंच गया और उन्होंने कहा था- दिल जीत लिया!
साड़ी में किया ‘धूम अगेन’ डांस
पल्लबी ने फिल्म 'धूम 2' के सुपरहिट गाने 'धूम अगेन' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। खास बात ये रही कि उन्होंने यह हाई-एनर्जी स्टेप्स साड़ी पहनकर किए। रितिक रोशन का यह गाना वैसे ही एनर्जी से भरा है, लेकिन पल्लबी ने इसमें अपना अलग तड़का लगा दिया।
'आंटी तो 1000 रितिक खा जाती होंगी'
इस डांस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कॉमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- मैम, आपने गजब ही कर दिया! एक यूजर बोला- आंटी तो सुबह नाश्ते में 1000 रितिक रोशन खा जाती होंगी। तो किसी ने कहा- डांस एक नंबर है बाबा!
पहले भी मचाया धमालयह पहली बार नहीं है जब पल्लबी का डांस वायरल हुआ हो। कुछ ही दिनों पहले उनका मेहबूब मेरे गाने पर किया गया डांस वीडियो भी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे ‘धूम अगेन’ पर वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है।
कुछ महीने पहले एक अमेरिकी दूल्हे ने अपनी भारतीय दुल्हन को शादी में सरप्राइज देते हुए इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था। वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद ऋतिक रोशन तक पहुंच गया और उन्होंने कहा था- दिल जीत लिया!
You may also like
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरें हैंˈ सबूत
गुड़ से लेकर काले चने तक… खून की कमी दूर करने के लिए रोजाना खाएं ये प्राकृतिक चीजें
लार्ज और डायवर्सिफाइड ईपीसी कंपनियों का राजस्व चालू वित्त वर्ष में 9-11 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट
टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा गिरफ्तार, दीवार कूदकर भागने की कोशिश नाकाम
100 नंबर डायल कर शख्स बोला- सुनो आते समय 2 बोतल बीयरˈ लेते आना जाने फिर क्या हुआ