Next Story
Newszop

27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, गिनीज बुक में दर्ज आरके एचआईवी एड्स रिसर्च सेंटर को मिला सम्मान

Send Push
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और GJEPC इंडिया (जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को 75 लाख रुपये का दान दिया।



31 जुलाई 2025 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी बांद्रा, मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में GJEPC के अध्यक्ष किरिट भंसाली, वाइस चेयरमैन शौनक पारीख, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में यह राशि संस्था को सौंपी गई। इस मौके पर संस्था को दुनिया के सबसे बड़े फ्री जनरल मेडिकल कैंप के लिए साल का 'बेस्ट एनजीओ" भी चुना गया। डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अनिल कपूर और GJEPC का दिल से आभार व्यक्त किया।



लाखों लोगों को मिल रहा मुफ्त इलाज

आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर और डॉक्टर 365 देशभर में लगातार बड़े-बड़े फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित कर रहे हैं। इन कैंपों में लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। यहां फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री आंखों की जांच, मुफ्त दवाइयां, फ्री चश्मों का वितरण और हजारों व्हीलचेयर भी दी जाती हैं। टीबी मरीजों को न्यूट्रिशन किट दी जाती है और सैकड़ों डॉक्टर इन कैंपों में अपनी सेवाएं देते हैं।



प्रधानमंत्री के टीबी फ्री भारत मिशन में सहयोग


संस्था के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत मिशन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में देशभर में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।



रिकॉर्ड बनाने वाली संस्था

इस संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। यह संस्था सबसे ज्यादा मेडिकल कैंप आयोजित करने के लिए जानी जाती है और अब तक करोड़ों लोग इसकी सेवाओं का लाभ ले चुके हैं।



आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की उपलब्धियां

27,000 से ज्यादा मेडिकल कैंप आयोजित

6 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित

₹1,500 करोड़ से अधिक की मुफ्त दवाइयों का वितरण

1.5 करोड़ से ज्यादा चश्मे बांटे

34 लाख से ज्यादा व्हीलचेयर दिव्यांगों को प्रदान

1.2 करोड़ से ज्यादा टीबी टेस्ट और 1.17 लाख से ज्यादा टीबी उपचार किट वितरित

7.8 लाख एनीमिया और सिकल सेल मरीजों का इलाज

4.2 लाख से ज्यादा सर्वाइकल कैंसर जांच व उपचार

2 करोड़ से ज्यादा एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र

1 करोड़ से ज्यादा फ्री मेडिकल चेकअप और डायग्नोसिस



2004 से स्वास्थ्य सेवा में योगदान

संस्था की स्थापना 2004 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह एनजीओ एचआईवी/एड्स जागरूकता, रोकथाम, टीबी नियंत्रण, कैंसर जांच और मोबाइल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।



ग्रामीण भारत तक पहुंच

संस्था के पास मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का व्यापक नेटवर्क है, जिससे देश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। इसके अलावा, कई राज्य सरकारों के साथ मिलकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। डॉक्टर 365 और आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार का कहना है, 'डॉक्टर 365 का सिर्फ एक ही नारा है 'स्वस्थ हो भारत, देश हमारा।'

Loving Newspoint? Download the app now