अगली ख़बर
Newszop

25 लाख वोट चोरी, हर 8 में से 1 वोट गायब... पचमढ़ी पहुंचे राहुल गांधी का दावा- 'एमपी-छत्तीसगढ़ में भी धांधली'

Send Push
नर्मदापुरम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जंगल सफारी के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर हरियाणा सहित कई राज्यों में चुनाव में धांधली और वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर यह काम कर रहे हैं और कांग्रेस जल्द ही मध्य प्रदेश में भी इस संबंध में बड़े खुलासे करेगी।

हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सुबह की सैर के दौरान नेताओं ने प्रकृति का आनंद लिया। सफारी के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने चुनावी धांधली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं।


एमपी-छत्तीसगढ़ में भी करेंगे खुलासे

राहुल गांधी ने कहा, 'हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन आपने देखा? वहां 25 लाख वोट चोरी हुए। आठ में से एक वोट गायब कर दिया गया। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का खेल हुआ है।' उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, 'ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं।'

जल्दी और सबूत लाएंगे सामने
राहुल गांधी ने बताया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिन्हें वे धीरे-धीरे सामने लाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वोट चोरी के मुद्दे को अब एसआईआर (साइबर क्राइम) से जोड़कर छिपाने की कोशिश की जा रही है। मध्य प्रदेश के संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि यहां भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा, क्योंकि उनके पास इस बारे में काफी जानकारी है। उन्होंने जिला अध्यक्षों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया का भी उल्लेख किया और कहा कि कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और सच्चाई सामने ला रहे हैं।

चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाए जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी जी, अमित शाह जी और चुनाव आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार जी मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और सबूतों के साथ सारी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें