मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप ट्रॉफी जीतने से महिला क्रिकेटरों का हौसला बुलंदी पर है। इससे वे लड़कियां भी जोश में आ गई हैं, जो भारतीय टीम की तरफ से खेलने के सपने देख रही हैं। इनमें अनाया बांगर भी शामिल हैं, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी हैं। अनाया बांगर ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जो बेहद वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनाया क्रिकेट मैदान पर वापसी करती हुई दिख रही हैं, जिसे उनके महिला क्रिकेट में अपना जौहर दिखाने का ऐलान माना जा रहा है। खास बात ये है कि इस वीडियो में अनाया के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का ऑफिशियल किट बैग दिख रहा है। इससे ये इशारा मिल रहा है कि अनाया आने वाली वुमंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में आरसीबी की महिला टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं।
लड़की बनने से पहले क्रिकेटर ही थीं अनायाअनाया बांगर पिछले साल लंदन में जेंडर चेंज सर्जरी कराकर लड़के से लड़की बनी थीं। इससे पहले वे क्रिकेटर ही होती थीं और मुंबई की अंडर-16 टीम के लिए नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं। उस समय उनका नाम आर्यन बांगर था। इस दौरान वे मौजूदा दौर के कई जाने-माने क्रिकेटरों की टीम मेट थीं, जिनमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। जेंडर चेंज कराने के बाद से ही अनाया लगातार भारतीय महिला टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताती रही हैं। अब उनके नए वीडियो से यह पक्का हो गया है कि वे इस बारे में पूरी तरह सीरियस हैं।
क्या दिख रहा है वीडियो मेंअनाया बांगर के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में वह आरसीबी का किट बैग लेकर क्रिकेट ग्राउंड में जा रही हैं। ग्राउंड में रनिंग करने के बाद अनाया वार्म-अप एक्सरसाइज करती हैं। इसके बाद स्ट्रेचिंग आदि करके वह पैड पहनकर नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए तैयार होती हुई दिखाई देती हैं।
लगातार दिखाती रहती हैं अपने क्रिकेट स्किलअनाया बांगर अपने क्रिकेट स्किल लगातार फैंस के साथ वीडियो में शेयर करती रहती हैं। अपने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वह लगातार शेयर करती रहती हैं, जो बेहद वायरल भी होते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो उनके घर या किसी इंडोर स्पेस के होते हैं। अब पहली बार उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया है। इससे यह तय लग रहा है कि वह महिला क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने की तैयारी में हैं।
रियलिटी शो का भी बनी थी हिस्साअनाया बांगर हाल ही में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी दिखाई दी थीं. वे राइज एंड फॉल नाम के एक ओटीटी रियलिटी शो में दिखाई दी थीं। उसमें भी उन्हें बेहद तारीफ मिली थी। अनाया के पिता संजय बांगर लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रहे थे। उन्होंने आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अपना हुनर दिखाया था। घरेलू क्रिकेट में भारतीय रेलवे की टीम से खेलने वाले संजय बांगर बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रहे थे।
लड़की बनने से पहले क्रिकेटर ही थीं अनायाअनाया बांगर पिछले साल लंदन में जेंडर चेंज सर्जरी कराकर लड़के से लड़की बनी थीं। इससे पहले वे क्रिकेटर ही होती थीं और मुंबई की अंडर-16 टीम के लिए नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं। उस समय उनका नाम आर्यन बांगर था। इस दौरान वे मौजूदा दौर के कई जाने-माने क्रिकेटरों की टीम मेट थीं, जिनमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। जेंडर चेंज कराने के बाद से ही अनाया लगातार भारतीय महिला टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताती रही हैं। अब उनके नए वीडियो से यह पक्का हो गया है कि वे इस बारे में पूरी तरह सीरियस हैं।
क्या दिख रहा है वीडियो मेंअनाया बांगर के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में वह आरसीबी का किट बैग लेकर क्रिकेट ग्राउंड में जा रही हैं। ग्राउंड में रनिंग करने के बाद अनाया वार्म-अप एक्सरसाइज करती हैं। इसके बाद स्ट्रेचिंग आदि करके वह पैड पहनकर नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए तैयार होती हुई दिखाई देती हैं।
लगातार दिखाती रहती हैं अपने क्रिकेट स्किलअनाया बांगर अपने क्रिकेट स्किल लगातार फैंस के साथ वीडियो में शेयर करती रहती हैं। अपने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वह लगातार शेयर करती रहती हैं, जो बेहद वायरल भी होते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो उनके घर या किसी इंडोर स्पेस के होते हैं। अब पहली बार उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया है। इससे यह तय लग रहा है कि वह महिला क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने की तैयारी में हैं।
रियलिटी शो का भी बनी थी हिस्साअनाया बांगर हाल ही में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी दिखाई दी थीं. वे राइज एंड फॉल नाम के एक ओटीटी रियलिटी शो में दिखाई दी थीं। उसमें भी उन्हें बेहद तारीफ मिली थी। अनाया के पिता संजय बांगर लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रहे थे। उन्होंने आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अपना हुनर दिखाया था। घरेलू क्रिकेट में भारतीय रेलवे की टीम से खेलने वाले संजय बांगर बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रहे थे।
You may also like

आईफोन की बैटरी एकदम से हो जाती है खत्म? ये 3 सेटिंग्स बंद करेंगे तो लंबे टाइम तक चलेगा फोन

Quinton de Kock ने बल्ले से कर दिया एक और धमाका! कोहली-विलियमसन और डिविलियर्स को भी इस मामले में छोड़ गए पीछे

Sassy Pooja का हॉट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- नींद उड़ गई!

बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र में ऐसा क्या करने जा रहा, जिससे एशिया में भड़क सकता है जलयुद्ध, क्या यूनुस के निशाने पर भारत?

बिहार में एनडीए की सरकार का बनना तय, सीटों की संख्या पर नहीं कहूंगा कुछ: संजय निरुपम




