नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल टेस्ट की कप्तानी मिलने के बाद से कमाल कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन जब से उन्हें कप्तानी मिली है उनके बल्ले से रन की जगह आग बरस रहा है। शुभमन को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था, तब से लेकर शुभमन ने कप्तान के तौर पर कुल 5 शतक ठोक दिए हैं।
वहीं उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल शुभमन ने कप्तानी करते हुए 12वीं पारी में 14 सिक्स लगाए। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी ने 73 पारियों में 14 सिक्स लगाए थे। ऐसे में शुभमन कुछ ही पारियों में पूर्व भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट कप्तान के रूप में सिक्स लगाने वाल भारतीय खिलाड़ी
एमएस धोनी, 96 पारियों में 51 सिक्स
रोहित शर्मा, 42 पारियों में 25 सिक्स
सौरव गांगुली, 75 पारियों में 17 सिक्स
विराट कोहली, 113 पारियों में 17 सिक्स
शुभमन गिल, 12 पारियों में 14 सिक्स
एमएके पटौदी, 73 पारियों में 14 सिक्स
भारत ने 518 रन बनाकर पारी को किया घोषित
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित कर दी। भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) ने शतक जबकि साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज शुरुआत खराब रही है। ओपनर बल्लेबाज जॉन कैंपवेल सिर्फ 10 बनाकर आउट हो गए।
वहीं उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल शुभमन ने कप्तानी करते हुए 12वीं पारी में 14 सिक्स लगाए। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी ने 73 पारियों में 14 सिक्स लगाए थे। ऐसे में शुभमन कुछ ही पारियों में पूर्व भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट कप्तान के रूप में सिक्स लगाने वाल भारतीय खिलाड़ी
एमएस धोनी, 96 पारियों में 51 सिक्स
रोहित शर्मा, 42 पारियों में 25 सिक्स
सौरव गांगुली, 75 पारियों में 17 सिक्स
विराट कोहली, 113 पारियों में 17 सिक्स
शुभमन गिल, 12 पारियों में 14 सिक्स
एमएके पटौदी, 73 पारियों में 14 सिक्स
भारत ने 518 रन बनाकर पारी को किया घोषित
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित कर दी। भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) ने शतक जबकि साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज शुरुआत खराब रही है। ओपनर बल्लेबाज जॉन कैंपवेल सिर्फ 10 बनाकर आउट हो गए।
You may also like
स्पाइना बिफिडा रोगी को आत्मनिर्भर बनाने वाली अनोखी सर्जरी
138वां कैंटन मेला 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक क्वांगचो में आयोजित होगा
उज्जैन: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला से बर्बरता, 8 आरोपी गिरफ्तार
गाजा में हमारे सैनिकों की तैनाती नहीं होगी: शीर्ष अमेरिकी कमांडर एडमिरल कूपर
प्राचीन गुरुकुलों में शिक्षित विद्यार्थी विश्व का नेतृत्व करते थे : रामदेव