Next Story
Newszop

नमकीन पार्सल कर बार-बार लोकेशन पूछ रहा था शख्स, खोल कर देखा तो कांप गए डिलीवरी वाले, पुलिस को लानी पड़ी मशीन

Send Push
इंदौर: राजेंद्र नगर पुलिस ने मंगलवार को हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए। ये रकम एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए मुंबई भेजी जा रही थी। रुपये नमकीन के पैकेट के नाम पर पार्सल कर ट्रांसपोर्ट किए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। टूर एंड ट्रैवल्स से मिली सूचनाडीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि राजरतन टूर एंड ट्रैवल्स से पुलिस को सूचना मिली थी। एजेंसी के कर्मचारी रश्मित खनूजा ने बताया कि सोमवार को नवनीत वर्मा नामक युवक ने मुंबई के लिए एक पार्सल बुक कराया था। पार्सल में नमकीन बताया गया था और बिल्टी पर भेजने वाले का नाम 'नवनीत' व प्राप्तकर्ता का नाम 'कपिल' लिखा था। दोनों के मोबाइल नंबर भी दर्ज थे। शक होने पर खोला पार्सलरश्मित को नवनीत की हरकतें संदिग्ध लगीं क्योंकि वह बार-बार पार्सल के भेजे जाने और पहुंचने का समय पूछ रहा था। कर्मचारियों को संदेह हुआ कि कहीं पार्सल में प्रतिबंधित गुटखा तो नहीं है, क्योंकि महाराष्ट्र में गुटखा पर प्रतिबंध है। शक के आधार पर उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें नमकीन की जगह 500, 200 और 100 रुपये की गड्डियां पाई गईं। पुलिस ने मंगवाई नोट गिनने की मशीनसूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही नोट गिनने की मशीन मंगवाई और पूरी गिनती करवाई, जिसमें कुल राशि 1.30 करोड़ रुपये निकली। आरोपी नवनीत वर्मा, निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग, को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे विभिन्न लोगों से यह रकम मिली थी, जिसे उसे कपिल छलानी (मुंबई, बोरीवली) तक पहुंचाना था। बदले में उसे 20 हजार रुपये मिलने थे। पुलिस ने फिलहाल इसे चोरी की आशंका में जब्त किया है और आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
Loving Newspoint? Download the app now