अगली ख़बर
Newszop

पूरी तरह से ठीक हैं गुजरात के सीएम...भारत पर्व के लिए पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, मंच से स्लिप हो गए थे भूपेंद्र पटेल

Send Push
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पूरी तरह से ठीक हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल जब मंच से उतर रहे थे तो वह फिसलकर गिर गए थे। इस घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी, हालांकि सामने आए वीडियो में वहां पर मौजूदा स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत सीएम को सुरक्षित किया था लेकिन लोग उनके ठीक होने को लेकर प्रार्थना कर रहे थे। इस अनहोनी के बाद सीएम 1 नवंबर को नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। उन्होंने यहां पर सरदार पटेल को नमन किया। इसके बाद भारत पर्व में हिस्सा लिया। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पहली बार दिल्ली से बाहर भारत पर्व का आयोजन हो रहा है।




मंच पर अकेले गए थे सीएम
मुख्यमंत्री अहमदाबाद में सरदार पटेल की एक प्रतिमा को पुष्पाजंलि अर्पित करने के लिए अकेले छोटे से मंच पर गए थे। आमतौर पर उनके साथ एक सुरक्षाकर्मी पीछे मौजूद रहता है। मुख्यमंत्री जब श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उतर रहे तो बारिया के चलते मंच और सीढ़ियों पर बिछी कारपेट गीली होने से वह फिसल ए थे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया था लेकिन मुख्यमंत्री 1 नवंबर को पूरी तरह से बाउंस बैक करते हुए कार्यक्रमों में दिखे। वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी निकलने से पहले सीएम ने गांधीनगर में एक बैठक भी ली।


चार साल से हैं गुजरात के सीएम

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देखकर लोग कांप गए थे, क्योंकि सीएम पूरी तरह से पीठ के बल गिर गए थे। भूपेंद्र पटेल 13 सितंबर को गुजरात को सीएम बने थे। इसके बाद उनकी चेहरे के साथ बीजेपी ने 2022 के चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह फिर से सीएम बने थे। भूपेंद्र पटेल की उम्र 63 साल है। सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घाटलोडिया विधानसभा से 2022 में दूसरी बार जीते थे। पहले यहां से आनंदीबेन पटेल विधायक थीं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें