Next Story
Newszop

जेपी नड्डा बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिर टला पार्टी प्रेसिडेंट का चुनाव

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टाल दिया गया है। यानी अब अगले चुनाव तक जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अभी कुछ देरी होगी। यह जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि अब पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कब होगा।बता दें कि बीजेपी पहले अगले महीने यानी मई के महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने वाली थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब इस चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र की सत्ता में होने के कारण बीजेपी फिलहाल अपना पूरा ध्यान पहलगाम हमले पर देना चाह रही है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव थोड़े दिनों बाद कराने पर सहमति बन गई है। पिछले साल से लगाए जा रहे हैं कयासजेपी नड्डा से पहले बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास थी। हालांकि, शाह ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद साल 2019 में अध्यक्ष पद जगत प्रकाश नड्डा को सौंपा दिया था। 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद से ही यह कयास लगाए जाते रहे थे कि जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी से हट सकते हैं, लेकिन तब से ही बीजेपी चीफ का चुनाव न होने की वजह से नड्डा ने ही कुर्सी संभाल रखी है। सबकी सहमति से चुना जाता है अध्यक्षपिछले 6 महीने से सियासी गलियारों में इस बात को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं कि बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इस पद के लिए कई नाम रेस में सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक किसी पर भी फाइनल मुहर नहीं लगी है। बीजेपी के संविधान को देखा जाए तो उसके मुताबिक राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। पार्टी के गठन से लेकर अब तक सबकी सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव किया जाता रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now