पार्थ समथान ने कुछ हफ्ते पहले ही CID में एसीपी आयुष्मान के किरदार में एंट्री की थी। लेकिन अब वह यह शो छोड़ रहे हैं, और इसकी वजह भी बताई है। CID में अब एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की वापसी हो चुकी है। पार्थ समथान ने जब एंट्री की थी, तो कहा गया कि उन्होंने शिवाजी साटम को रिप्लेस किया है। एक एपिसोड में शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत भी दिखा दी गई थी। लेकिन जनता की डिमांड पर उन्हें शो में वापस लाया गया।और अब शिवाजी साटम के आने के बाद पार्थ समथान CID से एक्जिट ले रहे हैं। पार्थ समथान ने इस बारे में 'पिंकविला' को बताया। एक्टर के मुताबिक, शो में शुरुआत में उनका सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया। पार्थ समथान को अभी 'सीआईडी' में आए सिर्फ एक ही महीना हुआ है, और तुरंत ही एक्जिट की खबर आ गई है।पार्थ समथान ने बताया क्यों छोड़ रहे CIDपार्थ समथान ने बताया कि उनके और वर्क कमिटमेंट्स हैं, इसलिए वह अब 'सीआईडी' में काम नहीं कर पाएंगे। पार्थ समथान बोले, ''सीआईडी' जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, भले ही यह थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो। मैं कुछ एपिसोड के लिए ही जुड़ा था, एक गेस्ट रोल में, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।' 'पहले से नहीं बता सकते थे क्योंकि एक्साइटमेंट खत्म हो जाती'पार्थ ने आगे कहा, 'शुरू में, हम इस पर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं दे सकते थे क्योंकि इससे शो की एक्साइटमेंट खत्म हो जाती। और अब शिवाजी सर की वापसी के साथ, सीआईडी टीम में उस मोल के खुलासे का रोमांचक मोड़ बहुत जल्द सामने आएगा।' मालूम हो कि जब पार्थ समथान ने CID में एसीपी प्रद्युमन की जगह एंट्री की थी, तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। दर्शकों ने एक्टर के साथ-साथ मेकर्स को भी खरी-खोटी सुनाई थी और शिवाजी साटम को शो में वापस लाने की मांग की थी। अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगेपार्थ समथान ने बताया कि उनके कुछ और वर्क कमिटमेंट्स हैं, जिन पर वह क्राइम टीवी शो CID से निकलने के बाद काम शुरू करेंगे। वह इस बात के लिए शुक्रगुजार हैं कि दर्शकों ने एसीपी आयुष्मान के रोल में उन्हें इतना प्यार दिया। शो में दयानंद शेट्टी, शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव की तिकड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
You may also like
बिहार से गिरफ्तार हुआ बब्बर खालसा के आतंकवादी कश्मीर सिंह, 2016 में पंजाब की नाभा जेल से हुआ था फरार
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर अजित पवार का बड़ा ऐलान, 'लाभार्थियों को अब मिलेगा लोन', जानें कैसे
ऑपरेशन सिंदूर के शहीद सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, 'पत्नी और बेटी' के शब्द रूला देने वाले
धरती पर फूलों से सजी स्वर्ग सी दुनिया
करुण नायर का वनवास होने वाला है खत्म, स्टार खिलाड़ी को भी 17 महीने बाद टेस्ट में मिलेगा मौका!