तेल अवीव: यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया है। हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो तेल अवीव स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे के बिल्कुल पास में गिरी। बेन गुरियन देश का मुख्य एयरपोर्ट है, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। ऐसे में इस हमले से पूरे देश में अफरातफरी मच गई। विदेशों से आ रही कई उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा। हूतियों का ये हमला कितना जोरदार था, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहां मिसाइल गिरी, वहां बड़े क्षेत्र में करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया।हूती विद्रोहियों की यमन की जमीन से दागी गई यह मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सिर्फ 75 मीटर दूर गिरी। मिसाइल ने इजरायली एयर डिफेंस की चार परतों को पार किया और देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्र तक पहुंची। इससे जमीन में 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि मिसाइल से टर्मिनल के बुनियादी ढांचे पर सीधा हमला टल गया लेकिन धुएं के गुबार से टर्मिनल भवन में यात्रियों में दहशत फैल गई। इस हमले में कम से कम आठ लोगों को चोटें आने की बात सामने आई है। वीडियो में दिखा बड़ा गड्ढामिसाइल हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें इजरायली अधिकारी एक गड्ढे के किनारे खड़े हैं। यहां से हवाई अड्डे का कंट्रोल टावर दूरी पर दिखाई दे रहा है। पुलिस के केंद्रीय जिला प्रमुख यायर हेजरोनी को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मिसाइल हमले से बना गड्ढा कई दर्जन मीटर चौड़ा और कई दर्जन मीटर गहरा है।इजरायली अधिकारियों ने एयर डिफेंस में सेंध और देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक के पास मिसाइल गिरने की जांच शुरू कर दी है। इस हमले ने इसलिए भी ध्यान खींचा है क्योंकि इजरायल के पास मिसाइलों और ड्रोन हमले रोकने के लिए दुनिया की सबसे बेहतर हवाई सुरक्षा प्रणाली है। इसे आयरन डोम के नाम से जाना जाता है। यह कम दूरी के रॉकेट, गोले और मोर्टार को मिसाइल लांचर से 4 किमी से 70 किमी की दूरी पर रोकने के लिए डिजाइन की गई है। इजरायल की चेतावनीहूतियों के मिसाइल हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना मारेंगे। इससे माना जा रहा है कि इजरायल की ओर से यमन में हवाई हमले शुरू किए जा सकते हैं। अमेरिका की ओर से पहले ही यमन में बमबारी की जा रही है। हमलों के बावजूद हूतियों ने जंग में पीछे ना हटने की बात कही है।
You may also like
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: बिहार महिला कबड्डी टीम की कप्तान और कोच ने जताया बेहतर प्रदर्शन का भरोसा
छात्रा को एग्जाम में मिले शानदार नंबर. देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा 〥
आईपीएल : धर्मशाला में पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रनों का बड़ा लक्ष्य
जापानी प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए की खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के शुभारंभ की घोषणा, मुख्यमंत्री ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन