पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जवान कहर बनकर बरस रहे हैं और उनके हमलों को भी नाकाम कर रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से दागे गए सभी ड्रोन्स को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है और देश में वॉर इमरजेंसी जैसी स्थिति बन रही है।
छुट्टियां मनाने घर लौटे फौजियों को फिर से अपने वतन की सुरक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में अचानक बुलावा आज जाने के बाद अपने घर से सीमा पर लौट रहे एक सेना के एक जवान से रेलवे टिकट चैकर को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। यहां मालवा एक्सप्रेस में टीसी ने सेना के जवान से रिश्वत ली और इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद टीसी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
मालवा एक्सप्रेस का है पूरा मामला
साथ ही मामले की जांच रेलवे की तरफ से की जा रही है। मामला हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान ने अपने एक और साथी के साथ मालवा एक्स्प्रेस 12919 में बोर्डिंग की थी। दरअसल ये जवान छुट्टियों पर अपने घर आए थे और यहां पाकिस्तान के खिलाफ छिड़ी जंग के चलते तत्काल कश्मीर वापस बुला लिया गया। इसके बाद ये तीनों फौजी ट्रेन में चढ़े और जनरल का टिकट भी साथ रख लिया। लेकिन तीनों रिजर्वेशन के डिब्बे में चढ़ गए। ट्रेन जब सोनीपत के आस-पास पहुंची तो रेलवे के टिकट चेकर उसके पास आए और टिकट की मांग की। सेना के जवानों ने अपने आईडीकार्ड दिखाए और जनरल का टिकट भी दिखाया। लेकिन टिकट चैकर नहीं माना और 150 रुपयों की रिश्वत ले गया।
रेलवे ने लिया तत्काल एक्शन
इसके बाद इन तीनों जवानों ने इसका वीडियो बनाया और रेलवे में इसकी शिकायत की है। वीडियो के बाद रेलवे ने भी तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया है। सीएमआई सोनीपत ने इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है और टीटीई को मदद करनी चाहिए थी। वसूली नहीं करनी चाहिए थी। इस गंभार मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके बाद इस मामले को लेकर रेलवे ने कमेंट में ये भी बताया कि टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के नाम से की गई है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के साथ संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान के हमलों के बाद से सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और उन्हें वापस सीमा पर बुलाया जा रहा है।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर को लेकर बयान पर भारत ख़ामोश, क्या हैं इसके मायने
यूपी : सीएम फेलो के अनूठे प्रयोग ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बन रहे मिसाल
Health: प्लास्टिक या स्टील, कौनसी बोतलों को फ्रिज में रखना है सही, क्लिक कर जानें यहाँ
UPI : भारत में UPI पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव, 16 जून से लागू होंगी नई गाइडलाइंस
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप