News India Live, Digital Desk: Tata Motors : टाटा मोटर्स इस महीने अपनी एक धांसू कार लॉन्च करने जा रही है. 22 मई को लॉन्च होने वाली इस कार के कुछ टीजर्स और फीचर्स की जानकारी सामने आने लगी है. इतने भर से ही मार्केट में खलबली मची हुई है. इसने मारुति और टोयोटा जैसी कारों के लिए माथे पर पसीना भी ला दिया है.
टाटा की ये नई कार उसकी हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन होने वाला है. ये कार पहली बार 2020 में लॉन्च हुई थी, तब से अब तक इसका कोई अपडेट नहीं आया है. अब कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव करने जा रही है.
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लान्जा से है. नई अल्ट्रोज 4 ट्रिम्स में मिलेगी. ये ट्रिम्स Pure, Creative, Accomplished S और Accomplished S+ होंगे, जो काफी हद तक टाटा पंच के ट्रिम्स की तरह होंगे.
इस बार नई अल्ट्रोज के डिजाइन में काफी बदलाव होने वाले हैं. कंपनी ने इसकी पूरी डिजाइन लैंग्वेज को अपडेट किया है और अब कार का अपील काफी बोल्ड है. ये अब कंपनी की बड़ी गाड़ी हैरियर और सफारी की डिजाइन जैसी बन गई है.
इस कार में नई ट्विन एलईडी हेडलैंप, डबल-बैरल एलईडी लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नया बंपर जो ज्यादा एयर को अंदर लेता है, जिससे इंजन को बेहतर कूलिंग मिलती है. कार में एलईडी टेललाइट दी गई है, वहीं पीछे के बंपर का डिजाइन भी बदला गया है.
इस कार को पहले से ज्यादा प्रीमियम फील दिया गया है. इसमें फ्लश डोर हैंडल लगाए गए हैं. नए डुअल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं. प्योर ट्रिम में जहां स्टील व्हील आएंगे, वहीं उससे ऊपर वाले ट्रिम्स में 16 इंच के एलॉय व्हील आने शुरू हो जाएंगे.
नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में आपको 5 कलर के ऑप्शन मिलेंगे. ये डुअन ग्लो, एंबर ग्लो, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू और प्रिस्टीन वाइट हो सकते हैं. कार के सिर्फ एक्सटीरियर पर ही काम नहीं किया गया है. बल्कि इंटीरियर में बीज और ग्रे कलर को मिक्स करके डुअल टोन कलर थीम यूज की गई है.
कार में 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन हैं. इसके अलावा एडीएसएस इनेबल्ड फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्लाइेट कंट्रोल, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबियंस लाइटिंग जैसे कई और फीचर्स भी इस कार में मिलने वाले हैं.
नई टाटा अल्ट्रोज का दनई टाटा अल्ट्रोज के इंजन से जुड़ी डिटेल अभी सामने नहीं आई है. हालांकि मौजूदा अल्ट्रोज के 1.2-litre पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल-सीएनजी इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन का विकल्प आता है, जिसे कंपनी जारी रख सकती है.
You may also like
पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाषण के बाद जे-10 जेट बनाने वाली चाइनीज कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
विराट के बाद कौन? टीम इंडिया में उनकी जगह के लिए ये 4 खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार
इंग्लैंड क्रिकेट का नया अध्याय: युवा नेतृत्व में वनडे और टी20 टीम की घोषणा
सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, क्या यह है खरीदारी का सही मौका?
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का हथियार सौदा