नई दिल्ली। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ एक दर्जन गवाह तैयार किए हैं। ये खबर इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है। आईआरसीटीसी घोटाला में दिल्ली स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में 27 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। सीबीआई चाहती है कि आईआरसीटीसी घोटाला में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ इन सभी गवाहों को कोर्ट में पेश किया जाए। अखबार के मुताबिक सीबीआई ने सभी गवाहों को 27 अक्टूबर को पेशी के लिए नोटिस भी भेज दिया है। सीबीआई बाद में कोर्ट में कुछ और गवाह भी पेश करेगी।
सीबीआई कोर्ट ने बीते दिनों ही आईआरसीटीसी घोटाला में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर चार्जशीट का संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया और बड़ा बदलाव कराया। कोर्ट ने ये भी कहा कि लालू यादव की जानकारी में सबकुछ हुआ। उन्होंने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। सीबीआई कोर्ट ने ये भी कहा कि जमीन का हक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को देने की साजिश थी। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। सीबीआई ने इस मामले में 7 जुलाई 2017 को लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, पटना और रांची में छापा मारकर सबूत इकट्ठा करने का भी दावा किया है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी।
सीबीआई का आरोप है कि यूपीए सरकार में लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब रांची और पुरी के बीएनआर होटल को रेलवे ने आईआरसीटीसी के तहत लीज पर देने का फैसला किया। सीबीआई का कहना है कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता हुई। सीबीआई का कहना है कि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया। सीबीआई का ये भी आरोप है कि सुजाता होटल्स को रेलवे के दो होटल देने पर लालू यादव के परिवार को पटना में तीन एकड़ महंगी जमीन ट्रांसफर की गई।
सीबीआई का ये भी कहना है कि सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर ने लालू परिवार को जो जमीन दी, वो डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से तेजस्वी और राबड़ी देवी की कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 65 लाख में ट्रांसफर हुई। जबकि, इस जमीन का बाजार मूल्य 94 करोड़ और सर्किल रेट 32 करोड़ था। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, आईआरसीटीसी के तब एमडी रहे पीके गोयल के अलावा रेलवे के अफसर समेत कई और लोग भी आरोपी हैं।
The post Witness Against Lalu Family In IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला में सीबीआई पेश करेगी इतने गवाह, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत ये हैं आरोपी appeared first on News Room Post.
You may also like
शाहपुर विधानसभा सीट : 'धान का कटोरा' जहां रोमांचक होगा सियासी मुकाबला, राजद बनाम भाजपा आमने-सामने
छठ पूजा पर वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए खास इंतजाम
8वीं वेतन आयोग: PM सीधे 15% सैलरी बढ़ोतरी का बम फोड़ा? कर्मचारियों का इंतजार खत्म!
'मेरा संस्कार गुप्त किया जाए', अन्नू कपूर ने दिवंगत असरानी जैसे अंतिम विदाई की जताई इच्छा, कहा- बोझ नहीं बनना
ट्रंप सरकार ने किए 4 बड़े बदलाव, अमेरिका में F-1 वीजा पर पढ़ रहे हर छात्र के लिए इन्हें जानना जरूरी