अगली ख़बर
Newszop

Famous Actor Satish Shah Passes Away : बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

Send Push

नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। निर्माता निर्देशक अशोक पंडित ने सतीश शाह के न रहने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि सतीश शाह अपने घर पर ही थे, मगर अचानक किडनी फेलियर के चलते उन्हें मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। बांद्रा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतीश शाह जितने टीवी की दुनिया में पॉपुलर थे फिल्मी दुनिया में भी उनका उतना ही नाम था। हास्य से लेकर चरित्र और अभिनेता के तौर पर उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है। कुछ फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल भी किया है।

वैसे तो सतीश शाह के फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजीब दास्तां’ से हुई थी मगर उनको पहचान मिली 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से। इस फिल्म में आज के समय के तमाम नामचीन कलाकारों नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, नीना गुप्ता ने अभिनय किया था। सतीश शाह बॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों में अहम रोल अदा कर चुकें हैं। सतीश शाह ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘इश्क-विश्क’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘अमृत’, ‘नरसिम्हा’, ‘पुराना मंदिर’ जैसी बहुत सी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से अपनी अलग छाप छोड़ी।

image

छोटे पर्दे की बात करें तो ‘साराभाई vs साराभाई’ उनका सबसे ज्यादा पापुलर धारावाहिक था। इसके अलावा ‘नहले पे दहला’, ‘फिल्मी चक्कर’, ये जो है जिंदगी’ उनके कुछ प्रमुख टीवी सीरियल थे। मनोरंजन जगत के लिए यह महीना कुछ ठीक नहीं है। पहले 15 अक्टूबर को अभिनेता पंकज धीर नहीं रहे, उसके बाद 20 अक्टूबर को असरानी का निधन हो गया फिर 24 अक्टूबर को एड गुरु पीयूष पांडे की मृत्यु हो गई।

The post Famous Actor Satish Shah Passes Away : बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें