नई दिल्ली। गूगल को दुनिया की टॉप टेक कंपनी माना जाता है। गूगल क्रोम ब्राउजर को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास ने गूगल क्रोम खरीदने का ऑफर दिया है। अरविंद श्रीनिवास ने गूगल से क्रोम ब्राउजर खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। अरविंद श्रीनिवास अमेरिका की मशहूर हो चुकी सॉफ्टवेयर कंपनी परप्लेक्सिटी एआई Perplexity AI के संस्थापक हैं। खास बात ये है कि अरविंद श्रीनिवास की परप्लेक्सिटी एआई की वैल्यूएशन गूगल क्रोम खरीदने के लिए दिए ऑफर से काफी कम है।
आईआईटी मद्रास से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने वाले अरविंद श्रीनिवास ने साल 2022 में जॉनी हो, डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ परप्लेक्सिटी एआई की स्थापना की थी। परप्लेक्सिटी अपने एआई सर्च इंजन के साथ रियल टाइम में सटीक उत्तर देने के लिए टेक और अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों की पसंद बन चुका है। परप्लेक्सिटी एक स्टार्टअप के तौर पर शुरु हुआ था। इसके लिए अरविंद श्रीनिवास ने एनवीडिया और सॉफ्टबैंक समेत कई निवेशकों से पहले 1 अरब डॉलर जुटाए थे। अब परप्लेक्सिटी की वैल्यूएशन 14 अरब डॉलर है। माना जा रहा है कि गूगल अपने क्रोम ब्राउजर को अगर बेचना चाहेगा, तो अरविंद श्रीनिवास निवेशकों से और धन जुटाकर उसे खरीदने की कोशिश करेंगे। परप्लेक्सिटी ने दावा किया है कि कई फंड्स ने उसे गूगल क्रोम खरीदने के लिए रकम देने का वादा किया है।
गूगल क्रोम को खरीदने का ऑफर पहले भी कई टेक कंपनियां दे चुकी हैं। इसकी वजह ये है कि अमेरिका का न्याय विभाग ऑनलाइन सर्च में गैरकानूनी एकाधिकार संबंधी अदालत के फैसले को खत्म करने का तरीका तलाश रहा है। इसके लिए गूगल को क्रोम ब्राउजर बेचने के लिए मजबूर करना भी शामिल है। वहीं, गूगल की तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि वो अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा और क्रोम ब्राउजर बेचने का इरादा नहीं है। जाहिर तौर पर गूगल अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट तक भी जा सकता है। इससे कानूनी जंग लंबी चलेगी और कोर्ट के फैसले पर ही गूगल क्रोम का भविष्य तय होगा।
The post Who Is Arvind Srinivas Offered To Buy Google Chrome In Hindi: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?, गूगल क्रोम को खरीदने के लिए दिया इतना बड़ा ऑफर! appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 14 August 2025 : वृश्चिक राशि वालों के लिए आज क्या लेकर आए हैं सितारे, पढ़ें पूरा राशिफल
एशिया कप : वो शीर्ष गेंदबाज, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट
किसी को भी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का अधिकार नहीं : फारूक शाब्दी
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ये 5 सबसे बड़ी जीत... पाकिस्तान की बेइज्जती इस नंबर पर
अगर आपके चेहरे पर दिखें ये 6 संकेत तो समझ लीजिए किडनी फेल होने का समय आ गया है, तुरंत जाएं अस्पताल