नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने हाल ही में एक बयान दिया था कि रूस से तेल खरीदकर भारत के ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। पीटर नवारो के इस बयान की भारत की ओर से कड़ी आलोचना की गई थी। इस बीच भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अप्रत्यक्ष रूप से पीटर नवारो के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि इस तथ्य और सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता कि आजादी के 75 साल बाद भी देश की सत्ता, संसाधन और संपत्ति कुछ मुट्ठीभर जातियों के कब्जे में है।
चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, देश का एक जिम्मेदार नागरिक और देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य होने के नाते मैं भारत की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करता हूं। लेकिन एक रिपोर्ट बताती है कि भारत की मात्र 1% आबादी के पास देश की 40.1%, जबकि महज 10% लोगों के पास 77% राष्ट्रीय संपत्ति है, वहीं नीचे के 60% का हिस्सा केवल 4.8% है, इसलिए देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई में भी जाति का भेद साफ दिखाई देता है। दलित, आदिवासी (SC/ST), पिछड़े वर्ग (OBC) और धार्मिक अल्पसंख्यक आज भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले गए हैं। यही असमानता भारत की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है और यही बाहरी ताकतों को हमारे समाज पर सवाल उठाने का मौका देती है।
आजाद समाज पार्टी के सांसद ने कहा, अगर हम सचमुच भारत को मजबूत और संप्रभु बनाना चाहते हैं, तो पहले अपने घर की इस सड़ी हुई व्यवस्था को बदलना होगा। उन्होंने इसके लिए तीन अनिवार्य कदम उठाने का सुझाव दिया है। पहला जातिगत जनगणना, ताकि असली तस्वीर सामने आए कि देश के संसाधनों पर वास्तव में किन लोगों का कब्जा है। दूसरा निजी क्षेत्र में आरक्षण जिससे अवसर सिर्फ उच्च वर्ग की जागीर न बने। और तीसरा आर्थिक न्याय, ताकि संसाधनों पर समान अधिकार सुनिश्चित हो सके।
The post Chandrashekhar Azad Indirectly supported Peter Navarro’s Statement : चंद्रशेखर आजाद ने पीटर नवारो के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान का अप्रत्यक्ष रूप से किया समर्थन appeared first on News Room Post.
You may also like
Neha Singh Hot Sexy Video: सोशल मीडिया स्टार ने किया ऐसा डांस, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग
School Holiday: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे, छात्रों और शिक्षकों को राहत!
क्या` आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
बिबियापुर कोठी: नवाबों की वो दावतगाह, जहाँ तय हुई थी अवध की किस्मत
Monalisa Sexy Video: स्विमिंग पूल में रोमांस करती नजर आईं मोनालिसा