नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति का चुनाव मंगलवार यानी 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। उप राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डालेंगे। शाम को मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती होगी। जिसके बाद देर रात तक नए उप राष्ट्रपति के नाम का खुलासा हो जाएगा। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। सांसदों की संख्या के लिहाज से माना जा रहा है कि सीपी राधाकृष्णन आसानी से उप राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएंगे। इस चुनाव से ठीक पहले कुछ पार्टियों की ओर से एनडीए को खुश करने वाली खबर भी आई है।
उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (बाएं) का मुकाबला इंडी गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी से है।सूत्रों के अनुसार तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस उप राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से दूर रह सकती है। बीआरएस के राज्यसभा में 3 सांसद हैं। वहीं, तेलंगाना के पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी भी एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को वोट दे सकती है। इसका संकेत रविवार की रात मिला, जब वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता वाईवी सुब्बा रेड्डी ने एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। बता दें कि वाईएसआरसीपी के लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 7 सांसद हैं। वहीं, बीजेडी के प्रमुख और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी दिल्ली में हैं। हालांकि, उन्होंने दिल्ली दौरे को गैर राजनीतिक बताया है। फिर भी बता दें कि नवीन पटनायक की बीजेडी के राज्यसभा में 7 सांसद हैं।
YSRCP Parliamentary Party Leader YV Subba Reddy met NDA Vice Presidential candidate CP Radhakrishnan, in Delhi
— ANI (@ANI) September 7, 2025
(Source: Office of YV Subba Reddy) pic.twitter.com/GxyasXCM32
I am in Delhi for few days for some social commitments. #Odisha
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 7, 2025
उप राष्ट्रपति चुनाव के गणित की बात करें, तो लोकसभा में बीजेपी के 240 सांसद मिलाकर एनडीए के 293 सांसद हैं। राज्यसभा में एनडीए के सांसदों की संख्या 130 है। ऐसे में एनडीए के पास अपने उप राष्ट्रपति प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 423 सांसदों का समर्थन है। जबकि, उनको जीत के लिए 392 वोट चाहिए। वहीं, विपक्षी इंडी गठबंधन के पास लोकसभा में 232 और राज्यसभा में 107 सांसद हैं। असदुद्दीन ओवैसी का वोट मिलाकर विपक्ष के पास 340 सांसद ही हो रहे हैं। ऐसे में विपक्ष को यही उम्मीद है कि एनडीए के सांसद पाला बदलकर उसके प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे। इसका पता तो वोटिंग के बाद ही पता चल जाएगा कि इंडी गठबंधन की ये आस पूरी होती है या नहीं।
The post Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर! appeared first on News Room Post.
You may also like
राज्यपाल बागडे की उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर राधाकृष्णन को शुभकामनाएं
राज्य के विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती
पिकनिक मनाने गए जीजा-साले बेतवा नदी में डूबे,तलाश जारी
रोज़ सुबह दही` में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल
21वें सदी के वे क्रिकेटर, जिन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के मायने ही बदल दिए