चेन्नई। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री आई. पेरियासामी और उनके विधायक बेटे आईपी सेंथिल कुमार के खिलाफ छापेमारी की थी। इस मामले में अब चेन्नई पुलिस ने छापा मारने वाले ईडी अफसरों पर केस दर्ज किया है। चेन्नई के विधायक छात्रावास स्थित पेरियासामी और सेंथिल कुमार के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इससे केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच नए टकराव की शुरुआत हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री पेरियासामी और उनके बेटे सेंथिल कुमार के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। छापे से पहले केंद्रीय बलों को तीनों जगह तैनात किया गया था। कई घंटे तक ईडी की छापे की कार्रवाई चली थी। पेरियासामी और सेंथिल कुमार का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। कोर्ट में सोमवार 18 अगस्त को सुनवाई होनी है। उधर, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने पेरियासामी और सेंथिल कुमार पर ईडी के छापे के बारे में प्रतिक्रिया दी है। डीएमके की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी न तो ईडी से डरेगी और न ही पीएम नरेंद्र मोदी से।
डीएमके ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसियों को बीजेपी चुनावी हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाकर वोट चोरी की सियासत कर रही है। डीएमके ने कहा है कि चुनाव आयोग का उपयोग कर धोखाधड़ी में जुटी बीजेपी का चेहरा सामने आ गया है। वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए ईडी ने पेरियासामी के ठिकानों पर छापा मारा। बता दें कि बीते दिनों हिंदी के मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार और केंद्र के बीच तलवारें खिंची थीं। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने एलान कर रखा है कि उनकी पार्टी इस बार तमिलनाडु में डीएमके को हटाकर एनडीए सरकार बनाएगी।
The post Chennai Police Files Case On ED: तमिलनाडु और केंद्र में फिर टकराव के आसार, मंत्री पर छापा मारने वाली ईडी टीम पर चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया केस appeared first on News Room Post.
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पता लगातेˈ थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा बना देती हैˈ ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
इरफान पठान का पाकिस्तान पर तीखा बयान: असली और नकली पठान की बहस
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैंˈ लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
एक युग का 'अंत', पाकिस्तान के जिन बल्लेबाजों के नाम टी20 में सर्वाधिक रन, वही 'एशिया कप' से ड्रॉप