इंटरनेट डेस्क। यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक नवजात बच्ची को जिंदा दफना दिया गया, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था, एक चरवाहे की सूझबूझ से मासूम की जिंदगी बचा गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार को बहगुल नदी पुल के पास की बताई जा रही है।
चरवाहे को लगा था पता
मीडिया रिपोटर्स मी माने तो बकरियां चरा रहे दुब्लू नाम के एक चरवाहे ने मिट्टी के एक टीले के पास से कमजोर रोने की आवाज सुनी, आवाज सुनकर वह टीले के पास गया तो उसकी आंखें फटी रही गई। उसने देखा कि मिट्टी से एक नन्हा सा हाथ बाहर निकला हुआ था और वह हाथ खून से लथपथ था, उस पर चींटियां रेंग रही थीं। मैंने तुरंत शोर मचाया तो गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए,तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने निकाला मिट्टी से बाहर
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला, बच्ची का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी, बच्ची को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन उपचार दिया गया, उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
pc- jagran
You may also like
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के खिलाफ एआईएलयू ने सुप्रीम कोर्ट में किया प्रदर्शन
मप्र के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का मामला दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश
दिवाली से पहले Jio का 'Gold' प्लान लॉन्च: ₹349 में डेली डेटा, कॉलिंग और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस
LG Electronics IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, GMP बना हुआ है मजबूत, चेक करें ब्रोकरेज हाउस की राय
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया