इंटरनेट डेस्क। अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी के रेड की है। बताया जा रहा हैं की सीबीआई सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से 8 बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है। अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं, इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी।
खबरों की माने तो सीबीआई के इस एक्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उद्योपति की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की जांच में अनिल अंबानी के घर पर और अन्य स्थानों पर बैंक लोन मामले को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। खबरों की माने तो सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है।
pc- newsbytesapp.com
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द