- प्रधानमंत्री मोदी से मिले अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर
- रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी पर हुई अहम चर्चा
- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया बल
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दे प्रमुख रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सर्जियो गोर ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। हमने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सार्थक वार्ताएं कीं। रक्षा, व्यापार, तकनीक और महत्वपूर्ण खनिजों पर विस्तृत चर्चा हुई। अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्तों को बहुत महत्व देता है, और मैं भविष्य को लेकर आशावादी हूं।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने भी एक्स पर लिखा कि उन्होंने राजदूत गोर से भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी बताया कि यह मुलाकात दोनों देशों के साझा हितों को और सुदृढ़ करेगी।
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया