अगली ख़बर
Newszop

Jokes: लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये, एक झटके में लाके दूँगा तुझे... पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

भारत एक मात्र ऐसा देश है

जहाँ लोग लड़ाई के वक्त बोलते है –

तू हाथ लगा के तो दिखा

और लड़ाई करने के बाद बोलते है –

अबे तूने हाथ कैसे लगाया

Joke 2:

इतना रोया था वो लड़का अपनी महबूबा को

iPhone गिफ्ट कर के कि पूछो मत…

जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा –

“आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है,

कृपया कुछ देर बाद प्रयत्न करें”

image

Joke 3:

टीचर – भगवान राम वनवास के लिये कब निकले थे ?

पप्पू – 9.15 (सवानव) बजे

टीचर – ऐसा कैसे कहा तुने ?

पप्पू – सर “वनवास” को उल्टा कर के पढ़िये

उसके बाद से टीचर ने पढ़ाना छोड़कर रामकथा सुनाना शुरु कर दिया।

Joke 4:

पप्पू 50 रोटी खाने के कारण उसे सर्कस में जॉब मिली

1st Show – 50 रोटी खा ली

1 घंटे बाद 2nd Show – फिर से 50 रोटी

3rd Show House Full…

4th शो शुरु हुआ तब पप्पू गायब

टेंशन में सर्कस वाले पप्पू के घर ढूंढने गये

तो पप्पू वहाँ बैठे बैठे रोटी खा रहा था

सर्कस वाले – यहाँ क्या कर रहे हो, चलो वहाँ शो चालू हो गया है

पप्पू – सालों क्या 24 घंटे नोकरी ही करने की ? क्या खाना खाने भी घर ना आऊ ?

image

Joke 5:

लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये,

एक झटके में लाके दूँगा तुझे

गाँव की लड़की – वो जो थोड़ा-सा सेब खाया हुआ है न वो

लड़का – अरे पागल है क्या,

वैसा झूठा फोन थोड़ी न लाऊँगा मेरी जान के लिये

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें