इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजस्थान की राजधानी जयपुर भी आएंगे। ऐसे में राजस्थान बताया कि उनके जयपुर दौरे के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, मदन राठौड़ ने बताया कि जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की लिस्ट तैयार करके आगे भेजी गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यहां आना हमारे लिए खुशी की बात है, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इतना बड़ा मेहमान राजस्थान में आता है तो हम उनका भव्य स्वागत करेंगे। इस समय भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं।
दरअसल, भारत प्रवास के दौरान जेडी वेंस 23 अप्रैल को दोपहर 1.25 बजे आगरा से जयपुर पहुंचेंगे, दोपहर दो से तीन बजे तक वह सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे, उसके बाद उनका आमेर जाने का कार्यक्रम है, वह होटल रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे, अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जयपुर से रवाना होंगें, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित जयपुर दौरे के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने आमेर महल में जाकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है, माना जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर सकते हैं।
pc- ndtv raj,instagram.com
You may also like
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती ∘∘
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी ∘∘
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 20: Unlock Free Skins, Diamonds & More Today
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ∘∘
भिखारी को भी राजा बना देते हैं 'गुड़ के चमत्कारी टोटके', जाने इसे करने का सही तरीका ∘∘