इंटरनेट डेस्क। भारतीय रेलवे एक ऐसा संसाधन हैं जो हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है। इसमें सफर भी आसाना होता हैं और लोगों को फायदा भी मिलता है। वैसे अब रेलवे ने एक नियम को सख्ती से लागू करने की तैयारी कर ली है, जो बिल्कुल हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की तरह ही होगा।
क्या हैं नियम
जी हां, हम बात कर रहे हैं यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाले सामान के वजन के बारे में, जिसे अब रेलवे एयरलाइनों की तरह नियंत्रित करेगा, हालांकि, यह नियम पहले से है, लेकिन इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका था।
क्या होगी लिमिट
अब तय किए गए मानकों के अनुसार ही भारतीय रेल में यात्रा करने के दौरान यात्री अपने साथ सामान ले जा सकेंगे। जैसे कि फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर करने वालों के लिए 70 किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति होगी। एसी सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए यह लिमिट 50 किलोग्राम और थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए 40 किलोग्राम तक की लिमिट होगी।
pc - bazaar.businesstoday.in
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' का पहला मस्ती भरा गाना 'भाई वकील है' रिलीज
फरीदाबाद : सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने के आरोप में दो गिरफ्तार
सोनीपत: सद्भावना दिवस पर छात्रों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
एमडीयू देश में शिक्षक प्रशिक्षण का बनेगा सशक्त केंद्र:प्रो. राजबीर सिंह
सोनीपत में रोजाना 650 टन कचरे से बनती है बिजली: मेयर