इंटरनेट डेस्क। कुछ दिनों से नागौर की राजनीति गरमाई हुई हैं और ये राजनीति बाहर की भी नहीं हैं, पूरी की पूरी भाजपा की ही हैं, खींवसर के विधायक रेवंत राम डांगा के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा के अंदर जैसे खलबली मची हुई है। इसको लेकर कभी ज्योति मिर्धा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को निशाने पर ले रही हैं तो कभी खींवसर ज्योति मिर्धा को। वैसे पत्र के लीक होने के बाद नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने कहा था कि यह बेहद गंभीर विषय है, उन्होंने दवा किया था कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है।

मंत्री पुत्र ने भी साधा निशाना
इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था। अब एक बार फिर ज्योति मिर्धा ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र कहा दिया, मिर्धा ने कहा, धतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे, ज्योति मिर्धा ने कहा, लीक होना और उसे वायरल करना, ये दो अलग-अलग चीज़ें हैं।

सीएम के सामने रखें सबूत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिर्धा ने कहा कि पुत्रमोह में जो चीज़ें खींवसर में हो रही हैं, उसका संज्ञान मैंने हमारी जो सीनियर लीडरशिप है, उनके संज्ञान में ला दिया है, मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री जी के सामने रख दिए हैं, और अगर पार्टी मुझे परमिशन दे देगी तो मैं वो सबूत सबके सामने भी पेश कर दूंगी, मीडिया रिपोटर्स की माने मिर्धा एने कहा मैं बिना नाम लेते हुए कहना चाहती हूं आज के टाइम पर कौन लोग हैं जो रेवंत राम डांगा जी को स्थापित नहीं होने देना चाहते? मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन गजेंद्र सिंह खींवसर के सुपुत्र ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि इस लीक के पीछे कौन हो सकता है, चोर की दाढ़ी में तिनका है।
pc- amar ujala, ndtv raj,ndtv raj
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध