अगली ख़बर
Newszop

Utility News: जाने कहा बदलवा सकते हैं आप भी पुराने और कटे फटे नोट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आप जब बाजार जाते हैं तो कई बार कटे फटे नोट मिल जाते है। लेकिनऐसे नोट लेने से आपसे दूसरे लोग मना कर देते है। कई बार तो एटीएम से भी फटे नोट निकल आते हैं, जो एक समस्या बन जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप इन नोटों को बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं। तो जानते हैं क्या करना होगा आपको।

कौन से नोट बदले जाएंगे
अगर आपके पास भी कोई कटा-फटा या रंगा हुआ नोट आ गया है तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप इन्हें आसानी से बैंक जाकर बदलाव सकते है।

1. कटे-फटे नोट- अगर किसी नोट का कोई हिस्सा फट जाता है लेकिन उस नोट की पहचान अब भी बची हुई है तो ऐसे में बैंक इसे तुरंत बदल लेता है

2. खराब नोट- अगर नोट पर तेल, मसाला, दाग, केमिकल या किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो वह नोट भी बदले जाएंगे

3. ज्यादा खराब नोट - कुछ नोट बहुत ही खराब हालत में होते हैं जैसे- जले हुए, बहुत पुराने या पूरी तरह फटे हुए नोट, इन्हें भी आसानी से आप बिना किसी समस्या के बदल सकते हैं

4. धुले हुए नोट- अगर कोई नोट पानी में धुल जाता है या फिर धुलकर धुंधला हो जाता है तो ऐसे नोट भी आप बदलवा सकते हैं

pc- goodreturns.in

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें