इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई शहरों में रविवार को दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाएं रहे, लेकिन रक्षाबंधन के दिन शाम 4 बजे बाद अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं रविवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके चलते इलाकों में उमस बढ़ गई, जबकि कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने के बीच राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी, हालांकि 11 अगस्त से उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अनुसार, 11-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
pc- bhaskar
You may also like
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही
PM Narendra Modi Inaugurated New Flats For MPs : कोसी के नाम पर कुछ लोगों को बिहार चुनाव नजर आएगा, सांसदों के लिए बने फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही यह बात?
ओडिशा में नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम
पाकिस्तान में 22 दिन से खुंजेराब दर्रे के रास्ते चीन के बीच व्यापार और यात्रा बाधित
महिला का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, एफआईआर