इंटरनेट डेस्क। आपने हुमा कुरैशी स्टारर पॉप्युलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी देखी हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां सीरीज का चौथा सीजन ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में उन्होंने रानी भारती का जानदार किरदार निभाया है, जिन्हें पॉलिटिक्स में उतरने से पहले इस बारे में कुछ भी नहीं पता था।
अब एक बार फिर वो अपने इस दमदार रोल से ओटीटी पर धूम मचाने के लिए जल्द ही उतर रही हैं। महारानी 4 के ट्रेलर के साथ ही गुरुवार को मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी अनाउंसमेंट की है। ये सीरीज सोनी लिव पर 7 नवंबर को रिलीज होगी।
इस सीजन में कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए अब दिल्ली की राजनीति में कदम रखती है। रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी अपने इस किरदार से न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश की राजनीति की दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।
pc- iforher.com
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए