अगली ख़बर
Newszop

Jokes: 3 बच्चों वाली एक विधवा औरत ने 3 बच्चों वाले एक आदमी से शादी कर ली, शादी के बाद दोनों के फिर 3 बच्चे हो गये, पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

3 बच्चों वाली एक विधवा औरत ने 3
बच्चों वाले एक
आदमी से शादी कर ली..
शादी के बाद दोनों के फिर 3 बच्चे


हो गये
1 दिन घर में बच्चों की ज़बरदस्त

लड़ाई हो गयी.
…..
पत्नी ने पति को फोन लगाया और
बोली,
“सुनते हो जी, जल्दी घर आ जाओ..
आपके बच्चे और मेरे बच्चे मिल कर
हमारे बच्चों को मार रहे हैं.

Joke 2:

पत्नी: अगर मैं खो गयी तो
तुम क्या करोगे ?”
पति: “मैं अखबार में
इश्तिहार दूंगा ।”
पत्नी: “तुम कितने अच्छे हो,
क्या लिखोगे ?”
पति: “जिसको मिले उसकी”

image

Joke 3:

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद
आपस में बिल देने पर उलझ पड़े
सब बोल रहे थे में बिल दूंगा
….
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर
लगाकर पहले आएगा वो
बिल देगा…
उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा
मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।
….
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार
कर रहा है…ये होती है दोस्ती

Joke 4:

तरबूज वाले से मैंने पूछा की भैया
तरबूज पर थपकी मारने से
आपको कैसे पता चल
जाता है कि बिल्कुल लाल
और मीठा निकलेगा
वो बोला- मुझे क्या पता
साहब पापा ने सिखाया था
2 तरबूज को थपकी मारो
ओर तीसरा उठाकर दे दो
तो ग्राहक खुश हो जाता है

image

Joke 5:

एक शराबी ने दोस्तों को दावत देने का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।
रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया
और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।
यह देख उसने बीवी से पूछा, “ये बकरा
कहाँ से आया?”
….
बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली,
बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को
कहाँ ले गए थे?”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें