इंटरनेट डेस्क। देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के ताजा भाव जारी कर दिए है। ऐसे में आप भी अगर गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो आप आज के रेट जान ले। वैसे बात आज की कीमतों की करें तो पेट्रोल डीजल के दाम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। आज महीने की 30 अक्टूबर की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
कब हुआ था रेटों में बड़ा बदलाव
आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.60 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 90.05 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
30 अक्टूबर 2025 के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
नई दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर।
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई: पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर।
अहमदाबाद: पेट्रोल 94.49 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर।
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर।
हैदराबाद: पेट्रोल 107.46 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर।
जयपुर: पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर।
pc- business-standard.com
 
You may also like
 - ₹25,88,50,70,00,000 स्वाहा, जकरबर्ग ने जितना पूरे साल कमाया, उससे ज्यादा एक दिन में गंवाया
 - सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट... युवराज सिंह का लंबा पोस्ट, भारत की शेरनियों की जीत पर गदगद हो गए दिग्गज
 - सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
 - 'काश मैंने वो गलती...', अभिषेक-ईशा ब्रेकअप को यादकर हुए भावुक, लोगों ने मेकर्स को लताड़ा और समर्थ की तारीफ की
 - एकता दिवस पर सैन्य दलों को किया लीड, पीएम मोदी की दी सलामी, मिलिए गर्व से सीना चौड़ा करनेवाली महिला अफसरों से





