इंटरनेट डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है। जिन्होंने अपनों को खोया हैं वो गम के आगोश में है। ऐसे में आम जनता से लेकर संत समाज तक में रोष व्याप्त है। वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है।
जानकारी के अनुसार संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं।
pc- jansatta
You may also like
कुलपतियों के प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन समारोह में भाग लेने तमिलनाडु पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़
अगर जून की गर्मी से छूट रहे हैं आपके भी पसीने, तो वीडियो देख बस 10,000 में घूम आये ये ठंडी जगह
पहलगाम हमले के मद्देनजर डायमंड हार्बर एफसी ने विजय जुलूस स्थगित किया
बैंक FD बनाम पोस्ट ऑफिस TD: 2025 में कौन सा विकल्प बेहतर है?
रंदीप हुड्डा की पत्नी ने साझा किया शादी से पहले का अनुभव