इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच मामला गर्माया हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना रोल ठीक से नहीं निभा रहे है, उनके काम में पारदर्शिता की कमी है।
क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने विधानसभा की कार्यवाही के बाद स्पीकर देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संकेत दिया है, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस पर पार्टी फैसला लेगी, यह बयान ऐसे समय में आए हैं जब मानसून सत्र की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रही है।
बता दें कि राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार सत्ता में है, कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है, सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधायकों ने ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्पीकर देवनानी ने विपक्ष के प्लेकार्ड और नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई और सदस्यों को सदन की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी दी।
pc- ndtv raj
You may also like
IIT Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए आईआईटी में निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए ये शर्त
Ranji Trophy 2025-26: बिहार टीम के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने सबसे युवा उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय सेना के जवान, दोनों सेनाओं का रेगिस्तान में युद्धाभ्यास
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही` थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
iPhone 17 Pro को पछाड़ने आ गए ये 5 धांसू Android फोन, कैमरा है जबरदस्त!