Next Story
Newszop

Congress: राहुल गांधी का बड़ा बयान, पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया हैै। इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी भी दी है। वहीं भारत ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे आर्थिक ब्लैकमेलिंग बताते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी है।

image

क्या कहा राहुल गांधी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास।

आगे क्या लिखा
आगे लिखा, प्रधानमंत्री मोदीको अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सम्मान में बड़ा आयोजन करवाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

pc- amar ujala, pmindia.gov.in,

Loving Newspoint? Download the app now