इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर जिले में डिस्कॉम के सहायक अभियंता सर्किल पलसाना के ग्राम बगडियों कि ढाणी, श्यामपुरा में दो ठेका कार्मिकों का करंट लगने से निधन होने पर दुख प्रकट किया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सीकर जिले में डिस्कॉम के सहायक अभियंता सर्किल पलसाना के ग्राम बगडियों की ढाणी, श्यामपुरा में विद्युत विभाग के अभियंताओं तथा ठेकेदार की लापरवाही से दो ठेका कार्मिक नरेंद्र (दातारामगढ़) व अनिल (राणोली ) का करंट लगने से निधन हो जाने के समाचार अत्यंत दुखद है।
परमात्मा दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे। सरकार को तत्काल इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए व दोनों दिवंगत जनों के परिजनों को आर्थिक पैकेज देना चाहिए। बढ़ते विद्युत हादसे चिंता का विषय है।
PC:deshbandhu
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'गिल तो टेस्ट में पक्के खिलाड़ी भी नहीं', श्रीकांत ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद
चूरू के लादड़िया गांव में शराब के पैसों को लेकर बवाल! दो पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, 12 लोग हुए घायल
22 कैरेट सोना सस्ता: क्या त्योहारों से पहले आएगा उछाल?
कुणाल नायर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के सेट पर अपने मजेदार अनुभव साझा किए
राजस्थान के हर जिले में निकलेगी बीजेपी की तिरंगा यात्रा, 8 दिनों तक 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि