इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद शांति स्थापित होने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि शनिवार को पाकिस्तान ने इसके विपरीत ड्रोन हम लेकर भारत को डरने की कोशिश की लेकिन इसका जवाब भारतीय सेवा ने उन्हें अच्छे से दे दिया। इसे देखते हुए राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों में अभी भी ब्लैकआउट जारी है। सुरक्षा एजेंसियों का यह फैसला सीमावर्ती इलाके के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है। बता दें कि राजस्थान के किन जिलों में 8 मई की शाम से ही रात को ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है जिसका आज चौथा दिन है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह ब्लैकआउट सोमवार यानी की 12 मई की सुबह 6:00 बजे तक जारी रहेगा।
अभी भी अलर्ट मोड में है प्रशासनबता दें की देर शाम बाड़मेर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर आई थी लेकिन बाद में इस पर कुछ विशेष अपडेट नहीं आया। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर,गंगानगर,अनूपगढ़, बुरटिया और फतेहगढ़ में भी ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। सीजफायर के बाद भी प्रशासन सीमावर्ती इलाकों में सख्ती बरत रहा है और लगातार पुलिस प्रशासन की गाड़ियां अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने और लाइट बंद करने की अपील कर रही है।
जोधपुर सुमित कुछ जिलों में पाबंदियां हटीबता दें कि जोधपुर जिले में ब्लैकआउट की पाबंदी हटा दी गई है। यहां अब स्थिति सामान्य हो गई है लेकिन सीमावर्ती इलाकों में अभी भी ऐतिहातन ब्लैकआउट जारी है। माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार तक इन सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य होने पर ब्लैकआउट की पाबंदी हटा ली जाएगी।
PC : abpnews
You may also like
हाईकोर्ट में बगैर अधिकार केसों का स्टेटस बदलने का मामला, जांच में साफ्टवेयर कम्पनी जिम्मेदार
अमेरिका के उत्तरी कैस्केड्स में ऑस्ट्रेलिया के तीन पर्वतारोहियों की मौत
13 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
चीन-अमेरिका व्यापारिक तनाव में नरमी, शेयर बाज़ारों में लौटी रौनक
Punjab Hooch Death: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, कई लोगों की मौत, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार