इंटरनेट डेस्क। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोंथा का प्रभाव राजस्थान में भी देखने का मिल रहा है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश में कई जिलों में तेज से भारी बारिश हुई। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के मुमाबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा तब्दील हो चुका है। आगामी 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसी प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
कोटा और उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। राहत की बात ये है कि कल से बारिश में कमी आने के आसार हैं। दक्षिणी और पूर्वी भागों में हल्की बारिश 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?

अभिषेक दत्त ने बिहार में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, बोले-नहीं दिया कई सवालों का जवाब

अगर सरकार FDI लिमिट बढ़ाए तो बड़े सरकारी बैंकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, जानिए किस बैंक में कितना बढ़ेगा निवेश

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया 'एनडीए का पुतला', और क्या कहा




