इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 11 नवंबर को अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने ताल ठोक दी है। भाजपा कांग्रेस से लेकर नीर्दलिय प्रत्याशी के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। वैसे अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है। जहां एक ओर कांग्रेस ने अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो बड़े दिग्गज नेता अंता सीट पर प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार कर रहे हैं।
दिग्गज उतरे मैदान में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, उन्होंने यहां एक रोड शो किया है, वहीं अब 6 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे, सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं, इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी।
सीएम आज पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे, कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे बारां जिले के मांगरोल हैलीपैड पर पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
pc- ndtv raj
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

मप्रः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नई यात्राओं का हुआ ऐलान

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

उज्जैनः नॉटी ब्वाय' की शैतानियां अब नहीं भरेंगी कुलाचें , गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल




