जयपुर। विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने एक बयान को लेेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। भजनलाल सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर में हुई दुखद घटना को लेकर दिए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती। खबरों के अनुसार, जोगाराम पटेल ने इस दौरान बोल दिया कि अशोक गहलोत अब वैमनस्य और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और दुखद है। उन्होंने कहा कि गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें अशोक गहलोत ने हाल ही में 15 अगस्त को हुए सडक़ हादसे के पीडि़त परिवारों से मुलाकात करने के बाद कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है। गहलोत ने इस दौरा यहां तक बोल दिया था कि हर गलती कीमत मांगती है और यहां संवेदनशीलता दिखाने की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
प्रयागराज में मां-बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
नगरोटा में पकड़े गए चरस मामले में एक और आरोपी जोगिन्द्रनगर से गिरफ्तार
पलवल: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखी भारत की ताकत : गौरव गौतम
गुरुग्राम में एसटीएफ व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोदारा गैंग के दो शूटर पकड़े
सिरसा: विधायक का कुम्हार समाज के प्रति टिप्पणी करना गलत: कुंभाराम प्रजापति