इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने जाने की घोषणा की है जिसकी शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ये तिरंगा यात्रा 15 मई को निकाली जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न सिर्फ इसमें शामिल होंगे बल्कि इस तिरंगे यात्रा की शुरुआत के लिए हरी झंडी भी वही दिखाएंगे। बता दें कि इस तिरंगा यात्रा को लेकर जो कार्यक्रम तैयार किया गया है उसके अनुसार यात्रा अल्बर्ट हॉल चौराहे से सुबह के 11:00 के करीब निकल जाएगी और यात्रा के समाप्त होने पर कम भजनलाल एक सभा को भी संबोधित करेंगे। तिरंगा यात्रा का समापन बड़ी चौपड़ के चौराहे पर होगा।
तिरंगा यात्रा की यह है खास बातबता दें कि इस तिरंगा यात्रा को लेकर देश भर में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का हुजूम इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहा है। इस तिरंगा यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इसका आयोजन जरूर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है लेकिन जहां भारतीय जनता पार्टी के झंडों का नहीं बल्कि तिरंगा प्रयोग में लाया जा रहा है। इस यात्रा में स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ आम लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रशाशन ने कर ली है पूरी तैयारी15 मई को निकलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इस यात्रा को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। बता दे की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी को ही दी गई है। तिरंग यात्रा निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य देश की जनता में देशभक्ति की भावना का संचार करना है और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
PC : deccanherald.com
You may also like
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की
धड़कन: 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी एक क्लासिक फिल्म
ईशान खट्टर ने पहले प्यार के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे शुरू हुई थी कहानी