इंटरनेट डेस्क। तुर्किए में शांति वार्ता के एक दिन बाद ही रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पुतीन के देश की ओर से अब यूक्रेन में कई जगहों पर हमला किया गया है। खबरों के अनुसार, रूसी सेना ने अब यूक्रेन की सैन्य छावनी को निशाना बनाया। इसके अलावा रूस की ओर से एक यात्री बस पर ड्रोन अटैक किया है।
रूसी सेना की इस कार्रवाई में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। यूक्रेन पुलिस ने रूस के इस कदम को वॉर क्राइम करार दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को तुर्किए में यूक्रेन और रूस का प्रतिनिधिमंडल ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी।
हालांकि इस दौरान दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर कोई बात नहीं बन पाई। आपको बता दें कि यहां पर पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर पुतिन मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन ऐन वक्स से पहले पुतिन ने प्लान बदल दिया। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। अभी इस संघर्ष के जल्द समाप्त होने की संभावनाएं भी नजर नहीं आ रही हैं।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
CM भजनलाल की सुरक्षा में बीकानेर में दूसरी बार चूक! काफिले में घुसे युवक लगाए नारे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ 4 दिन की लड़ाई, आखिर इस जंग में भारत को क्या मिला? समझिए पूरी ABCD
ग़ज़ा के मुद्दे पर यूएन चीफ़ ने अरब देशों के नेताओं से की ये अपील
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
जसप्रीत बुमराह ने डीसी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में जड़े बड़े-बड़े शॉट्स, यहां देखें वीडियो