कानपुर, 23 मई . पनकी थाना पुलिस ने गुरुवार की रात काे एक युवक काे गिरफ्तार किया है. उस पर आराेप है कि उसने देवी-देवताओं और महापुरुषों की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. सार्वजनिक वीडियाे का संज्ञान में लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को पनकी गंगागंज निवासी शाहिद राइन नाम के युवक ने इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाकर पोस्ट की थी. इसमें हिंदू धर्म विरोधी पोस्ट भगवान श्री राम एवं महाराणा प्रताप समेत अन्य महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी. वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. मीडिया सेल की सहायता से आरोपित को चंद घण्टों में गिरफ्तार कर लिया गया. उसने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उससे भूल हुई है. उसे नहीं मालूम था कि वीडियो वायरल हो जाएगा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे को अस्थाई रूप से बंद करने की तैयारी, उड़ानों पर पड़ेगा न्यूनतम असर
बीएसएफ ने सीमा पर पाक की हर हरकत का दिया जवाब, जवानों के हौसले बुलंद : डीआईजी राठौड़
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया